उत्तर प्रदेश के कानपूर से एक खौफनाक घटना सामने आई है. यहां दो युवकों ने अय्याशी के लिए लड़की को फोन मिलाया, जब वह नहीं आई तो युवक ने अपने 13 साल के दोस्त के साथ कुकर्म करने की कोशिश की. किशोर ने जब शोर मचाना शुरू किया और घरवालों से शिकायत करने की धमकी दी तो युवक ने उसे मौत के घाट उतार दिया. मृतक किशोर के पिता ने चार नामजद आरोपितों पर केस दर्ज कराया है, जिसमें से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस का कहना है कि इनमें से दो आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है. अरौल इलाके का निवासी और प्रॉपर्टी डीलर का 13 साल का किशोर बीते बुधवार की शाम को जिम जाने के लिए घर से निकला था. लेकिन जब देर रात वह वापस नहीं आया तो घरवालों को चिंता हुई. गुरुवार की सुबह किशोर के मोबाइल से उसके पिता को 10 लाख की फिरौती का मैसेज आया, इसके बाद पिता ने पुलिस से गुहार लगाई.
थाना अरौल के मकनपुर गांव में एक नाबालिग लड़के का शव कुएं में मिलने सम्बन्धी प्रकरण में पुलिस टीम द्वारा तत्काल सक्रियता बरतते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया था, कड़ाई से पूछताछ के बाद एक व्यक्ति के पास से लड़के का मोबाइल बरामद हुआ। जिसके आधार पर जानकारी प्राप्त हुई, शव को… pic.twitter.com/lT2aBGAJfz
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) March 7, 2025
कुएं से निकाला गया मृतक किशोर का शव
इस पूरे मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए गांव में ही पूछताछ शुरू की. किशोर को जानने वाले गांव के अली उर्फ हुसैनी से पूछताछ की तो उसने अपने साथी अजहर उर्फ अज्जू के साथ किशोर की रस्सी से गला कसकर हत्या करने की बात मान ली. बाद में उसी ने बताया कि बच्चे की लाश कुएं में फेंकी गई है.
फिजिकल रिलेशन बनाने से इंकार उतारा मौत के घाट
पुलिस का कहना है कि आरोपी अज्जू की पहली पत्नी ने उसकी हरकतों की वजह से छोड़ दिया था. उसकी गर्लफ्रेंड हैं. रमजान की वजह से गर्लफ्रेंड ने अज्जू के साथ फिजिकल रिलेशन बनाने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद युवक ने अपने 13 साल के दोस्त के साथ कुकर्म करने का प्रयास किया. जब किशोर शोर मचाने लगा तो युवक ने रस्सी से गला कसकर और सरिये से वार कर किशोर की हत्या कर दी.