Up News: शिक्षक को माता-पिता से भी ऊपर दर्जा दिया जाता है, लेकिन जब शिक्षक ही भक्षक बन जाए तो ऐसे में आप क्या करेंगे. ऐसा ही एक मामला आगरा जिले के जैतपुर में सामने आया है, जहां एक शिक्षक ने ही अपनी 17 साल की नाबालिक छात्रा को हवस का शिकार बना लिया है.
जैतपुर थाना क्षेत्र ने निवासी एक नाबालिग छात्रा ने आरोप लगया है कि करीब 4 दिन पहले रात के समय उसके जैतपुर नदगवां रोड निवासी शिक्षक अनुज यादव ने उसे किसी काम से बुलाया था. इसपर वह शिक्षक के पास चली गई. वहां अनुज ने उसे बदनीयत से दबोच लिया और उसके साथ रेप किया. विरोध करने पर आरोपी ने उससे मुंह बंद करके रहने और जान से मारने की धमकी दी.
जैतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक तरुण धीमान ने बताया कि छात्रा ने आरोप लगाया है कि शिक्षक ने उसके साथ रेप किया है, इसके बाद वह फरार हो गया है. उसने जब घर पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई, तब परिजनों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ पीड़िता से तहरीर दिलवाई. तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म पोक्सो एक्ट आदि धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.