menu-icon
India Daily

'2 बार फंसी लगाने का..' मानव शर्मा की सुसाइड में नया मोड़, पत्नी के खुलासे ने छिड़ी नई जंग, हैरान हुए ससुराल वाले!

मानव शर्मा, जिन्होंने अपने घर पर पंखे से लटककर अपनी जान दे दी, ने 'पुरुषों के अधिकारों' पर एक नए बहस को जन्म दे दिया है. हालांकि, उनकी पत्नी निकिता शर्मा ने आगे आकर उस रात की सारी सच्चाई बताई, जिस रात मानव ने सुसाइड की थी.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Manav Sharma Suicide
Courtesy: Social Media

Manav Sharma Suicide: TCS के तकनीशियन मानव शर्मा, जिन्होंने अपने घर पर पंखे से लटककर अपनी जान दे दी, ने 'पुरुषों के अधिकारों' पर एक नए बहस को जन्म दे दिया है. हालांकि, उनकी पत्नी निकिता शर्मा ने आगे आकर उस रात की सारी सच्चाई बताई, जिस रात मानव ने सुसाइड की थी.

उन्होंने WhatsApp मैसेज भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किए जिसमें उन्होंने साबित किया कि उन्होंने अपने परिवार को पहले ही बताने की कोशिश की थी वह सुसाइड कर लेगा.

ससुराल वालों को बताई थी सुसाइड की खबर 

जब से मानव शर्मा की मृत्यु से ठीक पहले का 6 मिनट का वीडियो सामने आया है, तब से लोग शादी और महिलाओं के पुरुषों को परेशान करने के लिए अपने अधिकारों के इस्तेमाल के बारे में परेशान हैं. लेकिन ऐसा लगता है कि ऐसा नहीं है क्योंकि आगरा के तकनीशियन की पत्नी निकिता शर्मा, जो MNC, TCS मुंबई में काम कर रही थीं, ने अपनी ननद को एक WhatsApp संदेश मैसेज किया. मैसेज में उसने अपनी भाभी को बताया कि मानव बहुत नशे में है.

जिस पर मानव की बहन ने उसे चिंता न करने और सोने के लिए कहा. निकिता, जो अपने पति के लिए बेहद परेशान हो रही थी, ने जवाब दिया कि उसने बिस्तर पर एक कुर्सी रखी थी और अपने गले में दुपट्टा बांधा हुआ था, जैसा कि उसने वीडियो कॉल में देखा था. वह कुछ करेगा. निकिता ने अपनी ननद को संदेश भेजा कि वह उसके पिता को भी मैसेज नहीं भेज पा रही है, इसलिए वह उसे फोन कर रही है. हालांकि, उसकी बहन ने जवाब दिया कि अगर कोई नहीं समझता है, तो उसे अकेला छोड़ देना चाहिए.

आत्महत्या के दिन निकिता को मायके छोड़ गया था पति

एक वीडियो में जिसमें निकिता ने कहानी का अपना पक्ष साझा किया और कहा कि जिस दिन उसके पति ने सुसाइड की, उस दिन उसने उसे उसके माता-पिता के घर छोड़ दिया था. उसने साफ किया कि मानव ने उस पर विवाहेतर संबंध होने का आरोप लगाया था, लेकिन यह उसका अतीत था और शादी के बाद ऐसा कुछ नहीं हुआ.

हालांकि, उसके अतीत के बारे में जानने के बाद, उसके पति ने नाटक किया; उसने उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. निकिता ने कहा कि उसका पति भी शराब पीकर उसे परेशान करता था. वह उसे पीटता था और उसका हाथ काटने की कोशिश करता था.

उसने कहा, 'ये बात सुन कर हल्ला करना शुरू किया, अपने आप को नुकसान पहुंचाया 2 बार 3 बार फैंसी लगाने की कोशिश की. मैंने तीन बार उनको बचाया है उनको फांसी का फंडा काटा है. मैं उनको आगरा लेकर आई हूं या वो मेरेको खुशी-खुशी घर पर चोर के गए हैं. मैं उनको आगरा लेकर आई हूं जिस रात उन्होने वो सब किया.'