'मर्दों की सोचो...अकेले हैं', पत्नी से तंग युवक ने किया सुसाइड, पंखे से लटककर बनाया आखिरी वीडियो

Agra Suicide Case: मानव ने सोमवार सुबह घर में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या की. युवक ने जान देने से पहले उसने यह वीडियो बनाया. वह रोते हुए कहता है कि मर्दों के बारे में सोचे वरना कोई बचेगी ही नहीं, जिस पर आरोप लगा पाओ.

Twitter

Agra News:  उत्तर प्रदेश के आगरा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक युवक ने पत्नी के उत्पीड़न से परेशान होकर मरने से पहले  6.57 मिनट बनाया. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक के गले में फंदा लगा हुआ और वह रो रहा होता है. शुरुआत में युवक ने कहा कि कानून को मर्दें की सुरक्षा करने की जरूरत है. युवक ने मर्दों को लेकर आवाज उठाई और कहा, ' प्लीज मर्दों के बारे में कोई तो बात करें, बेचारे बहुत अकेले हैं.' 

युवक का नाम मानव शर्मा (Manav Sharma) है जो सदर बाजार क्षेत्र डिफेंस कॉलोनी में रहता है. मानव ने सोमवार सुबह घर में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या की. युवक ने जान देने से पहले उसने यह वीडियो बनाया. वह रोते हुए कहता है कि मर्दों के बारे में सोचे वरना कोई बचेगी ही नहीं, जिस पर आरोप लगा पाओ. 

'प्लीज मर्दों के बारे...'

आगे वीडियो में मानव शर्मा रोते हुए कहता है, 'मैं अपना बता देता हूं...सबका सेम है. युवक बाद में अपनी पत्नी की हरकत को लेकर बोलता है. इसके बाद वीडियो में मानव कहता है कि मुझे जाने में कोई परेशानी नहीं है, मैं जाना भी चाहता हूं, प्लीज मर्दों के बारे में सोचो और उनके लिए बात करो, सभी बेचारे अकेले हैं. 

'पापा सॉरी, मम्मी सॉरी...'

इसके बाद मानव इमोशनल होकर कहता है, 'पापा सॉरी, मम्मी सॉरी, अक्कू सॉरी. मेरे जाने के बाद सब कुछ ठीक हो जाएगा. मैं सोच रहा हूं कि मरते कैसे. मैनें कभी सुसाइड नहीं किया है.' वह आगे अपने कटे हुए हाथ दिखाता है. वीडियो के अंत में मानव कहता है, 'कोई फर्क नहीं पड़ता है, तुम्हारा लॉ आर्डर. मेरे मां-बार को बिल्कुल टच मत करना.' इसी तरह मानव शर्मा वीडियो रोते हुए खत्म करता है.