आखिरी मौका ना चूकें, भीड़भाड़ में जाने से बचें, घर बैठे ऐसे लगाएं महाकुंभ में आस्था की डुबकी
सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जोरदार तरीके से वायरल हो रहा है. इस पोस्टर में आपको बताया गया है कि आप कैसे घर बैठे बिना महाकुंभ जाएग आस्था की डुबकी लगा सकते हैं. आप सोच रहे होंगे कि भला ये कैसे संभव है? अरे जनाब आज के दौर में सब कुछ संंभव है.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में ऐतिहासिक महाकुंभ मेले का आयोजन किया जा रहा है. देश-विदेश से लाखों लोग हर दिन महाकुंभ पहुंचकर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. महाकुंभ का आयोजन 144 साल बाद होता है, ऐसे में आपके पास महाकुंभ की पावन डुबकी लगाने का अंतिम मौका है. अगर आप व्यस्तता के कारण महाकुंंभ नहीं जा पा रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार विकल्प भी मौजूद है.
सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जोरदार तरीके से वायरल हो रहा है. इस पोस्टर में आपको बताया गया है कि आप कैसे घर बैठे बिना महाकुंभ जाएग आस्था की डुबकी लगा सकते हैं. आप सोच रहे होंगे कि भला ये कैसे संभव है? अरे जनाब आज के दौर में सब कुछ संंभव है. वायरल हो रहे विज्ञापन के अनुसार, जो लोग व्यक्तिगत रूप से महाकुंभ में शामिल नहीं हो सकते, उनकी जगह कोई और यह अनुष्ठान करेगा.
"अपनी फोटो भेजिए, हम पवित्र जल में डुबकी लगाएंगे"
इस विज्ञापन में "डिप फ्रॉम होम" सेवा का वादा किया गया है, जिसने व्यापक बहस छेड़ दी है. पोस्टर के अनुसार, इच्छुक व्यक्ति व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी तस्वीर भेज सकते हैं, जिसे बाद में इस फोटो को प्रिंट करके त्रिवेणी संगम के पवित्र जल में डुबोया जाएगा और इस तरह आप महाकुंभ की भीड़भाड़ से बचते हुए भी महाकुंभ में आस्था की पावन डुबकी लगा पाएंगे. इसके लिए आपको मात्र 500 रुपए खर्च करने होंगे.
विज्ञापन में लिखा है: "हमें व्हाट्सएप पर अपनी फोटो भेजें. हम इसकी फोटोकॉपी निकालकर त्रिवेणी संगम के पवित्र जल में डुबो देंगे."
144 वर्षों में एक बार का अवसर?
पोस्टर इस घटना की दुर्लभता पर भी जोर देता है, जिसमें दावा किया गया है कि यह महाकुंभ 144 वर्षों में एक बार मनाया जाता है. विज्ञापन में कहा गया है, "144 वर्षों में एक बार का अवसर! यह दिव्य महाकुंभ स्नान का आपका आखिरी मौका है. इसे न चूकें!"