Sultanpur Lok Sabha: लोकसभा चुनाव के 5 चरणों का मतदान पूरा हो चुका है और बाकी राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में भी मतदान अपने चरम पर पहुंच चुका है. बीजेपी ने यूपी की ज्यादातर सीटों पर अपने मौजूदा सांसदों को बरकरार रखा है जिसमें मेनका गांधी का भी नाम है.
हालांकि हैरानी की बात यह है कि अब तक इस चुनावी सीट पर भारतीय जनता पार्टी का कोई भी बड़ा चेहरा चुनाव प्रचार के लिए नहीं पहुंचा है. कहते हैं खुद की हस्ती में इतना दम हो कि किसी को आपके लिए चुनाव प्रचार नहीं करना पड़े बल्कि आप खुद ही इतने सक्षम हों कि बड़े चेहरों के बगैर ही नैय्या पार लगा सको..ये बात एकदम फिट बैठती है अयोध्या से सटे सुल्तानपुर से बीजेपी प्रत्याशी और आठ बार चुनाव जीतने वालीं मेनका गांधी पर.
मेनका गांधी को लगता है ना तो PM मोदी की जरूरत है, ना ही प्रदेश के मुखिया और फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ की..क्योंकि हैरत की बात है कि अभी तक भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल एक भी नेता मेनका गांधी के लिए वोट मांगने नहीं पहुंचा है...