menu-icon
India Daily

पति ने छत पर ही मांगा खाना तो गुस्से में लाल हुई पत्नी, फिर उठाया खौफनाक कदम; जिसे देख कांप गई परिवार की रूंह!

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से चौंका देने वाली खबर सामने आई है. जहां पति ने छत पर ही खाना मांगा तो पत्नी को गुस्सा आ गया और छत से धक्का दे दिया.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Sultanpur News
Courtesy: Pinterest

Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से चौंका देने वाली खबर सामने आई है. जहां पति ने छत पर ही खाना मांगा तो पत्नी को गुस्सा आ गया और छत से धक्का दे दिया. छत से नीचे के कारण पति के मौत हो गई. इस घटना के बाद से इलाके में कोहराम मच गया है. इस मामले में आरोपी पत्नी का बयान सामने आया है. 

यह मामला सुल्तानपुर में रायबरेली-बांदा मार्ग पर अमहट स्थित कांशीराम कॉलोनी का है. घटना के बाद परिजन उसे  राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए जहां डॉक्टर ने ब्रेन डेड घोषित कर दिया. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है और शव को मर्चयूरी में रखवाया है. 

मृतक की बहन ने क्या कहा?

शनिवार की रात को दिलशाद (40) ने पत्नी से खाना मांगा तभी दोनों के बीच झगड़ा हो गया. परिजनों नें आरोप लगाया है कि पत्नी ने उसे धक्का देकर छत से नीचे गिरा दिया जिसके कारण उसकी मौत हो गई. मृतक की बहन सायमा बानो ने बताया कि हमने देखा है भाई ने भाभी से खाना मांग और फिर उन्होंने छज्जे पर से धक्का दे दिया. भाभी, भाई को पसंद नहीं करती थीं और वह लड़ाई करती रहती थी. 

मृतक की मां कुरैशा ने बताया कि हमारी बहू 2-3 सास से मोबाइल पर किसी से बात करती थी. इसी को लेकर उनका आए दिन झगड़ा होता रहता था. इससे पहले भी हमारी बहू बेटे को मार चुकी है और उसका इलाज भी हुआ है. 

आरोपी महिला ने दिया बयान

आरोपी पत्नी शन्नो ने कहा कि हमने खाना बनाया वो आए खाकर गए. उन्होंने शराब पी हुई थी और वह छत से कूद कर गिर गए. वो रोज बहार शराब पीते थे लेकिन आज घर पर ही पी थी. उस वक्त हम बच्चों को लेकर लेटे हुए थे. सास झूठ बोल रही हैं. हमारे शादी को 8 साल हो गए हैं और वो शराब पी रहे हैं. 8 साल में हमने कुछ नहीं किया आज हम ऐसी हरकत क्यों करेंगे.