Delhi Assembly Elections 2025

रेलवे क्रॉसिंग पर गार्डर गिरने से लखनऊ-वाराणसी रूट बधित, डेढ़ घंटे तक ठप्प रहा यातायात

हालांकि यह घटना एक बड़े हादसे को टालने में सफल रही, लेकिन यह सुरक्षा उपायों की आवश्यकता को और भी स्पष्ट करती है. रेलवे और सड़क प्रशासन को ऐसे हादसों से बचने के लिए और अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

Social Media

सुलतानपुर (उप्र) दो फरवरी (भाषा): सुलतानपुर जिले में लखनऊ-वाराणसी रेल मार्ग पर रविवार सुबह एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई. हनुमानगंज रेलवे क्रॉसिंग पर एक ट्रक से रेलवे पुल के निर्माण के लिये ले जाये जा रहे आठ गार्डर पटरी पर गिर गए. काफी मशक्कत के बाद गर्डर को ट्रैक से हटाकर ट्रेनों का आवागमन शुरू कराया गया. हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. लखनऊ- वाराणसी हाईवे पर पखरौली रेलवे क्रासिंग है.

स्टेशन अधीक्षक एस एस मीणा ने बताया कि सुबह वाराणसी की ओर जा रहा एक ट्रक जब रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचा तभी उसकी जंजीर टूट गई और उस पर लदे आठ गार्डर पटरी पर गिर गये, फलस्वरूप रेल और सड़क दोनों ही यातायात प्रभावित हुए. यहां वाराणसी की ओर जा रहे ट्रेलर पर लदा रेलवे ब्रिज का कई गर्डर गिर गया. मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने आधे घंटे बाद अप लाइन की ट्रेनों को डाउन लाइन से कॉशन पर गुजारा गया.

ट्रक की जंजीर टूटने से गार्डर गिरे

करीब डेढ घंटे तक रेलवे अधिकारियों व देहात कोतवाली पुलिस की मौजूदगी मे क्रेन और जेसीबी से रेलवे लाइन पर गिरे आठ गर्डरों को हटवाया गया. इसके बाद ट्रैक की जांच कर ट्रेनों का आवागमन शुरू कराया गया. इस दौरान सुल्तानपुर से वाराणसी जा रही मालगाड़ी को आधे घंटे आउटर पर रोककर फिर ट्रैक से गुजारा गया. इसके 20 मिनट बाद शटल यात्री ट्रेन, वाराणसी-लखनऊ एक्सप्रेस को अप लाइन से हटाकर डाउन लाइन से भेजा गया.

यातायात पर पड़ा असर

इस घटना के कारण रेलवे और सड़क यातायात दोनों ही प्रभावित हुए. रेलगाड़ियों की आवाजाही में देरी हुई, और सड़क यातायात को भी रोका गया. घटना के तुरंत बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और यातायात को बहाल किया. शिवनगर उतरेटिया मेमू को आधे घंटे पखरौली मे रोककर अप की जगह डाउन ट्रैक से सुल्तानपुर जंक्शन भेजा गया. इसके अलावा दो अन्य माल गाड़ी का संचालन भी प्रभावित हुआ.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)