menu-icon
India Daily

नाविक फैमिली ने महाकुंभ में कमाए 30 करोड़ रुपये, सीएम योगी ने विधानसभा में दी जानकारी- Video

महाकुंभ ने न केवल आध्यात्मिक दृष्टि से भारत और दुनिया भर के करोड़ों श्रद्धालुओं को जोड़ा, बल्कि इसके जरिए राज्य को विशाल आर्थिक लाभ भी हुआ. योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के आयोजन को उत्तर प्रदेश के लिए गौरवपूर्ण और ऐतिहासिक बताते हुए इसे प्रदेश की आर्थिक प्रगति के लिए अहम कदम माना.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
Courtesy: Social Media

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार (4 फरवरी) को विधानसभा में महाकुंभ के सफल आयोजन को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि महाकुंभ का आयोजन सनातन धर्म के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. इस दौरान सीएम योगी ने इसे "अग्निपरीक्षा" करार देते हुए कहा, "महाकुंभ का आयोजन हमारे लिए अग्निपरीक्षा थी. इसमें केंद्र और राज्य सरकारें खरी उतरीं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम योगी ने कहा,'' इस कार्यक्रम के सफल आयोजन की गूंज दुनिया में लंबे समय तक सुनाई देगी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि महाकुंभ केवल एक आध्यात्मिक आयोजन नहीं था, बल्कि इससे राज्य की अर्थव्यवस्था को भी काफी लाभ होने की उम्मीद है.

महाकुंभ से कई लोगों को हुआ आर्थिक लाभ  

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में महाकुंभ के राजस्व लाभ के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस आयोजन से राज्य की अर्थव्यवस्था को करीब ₹3.5 लाख करोड़ का लाभ होने का अनुमान है. इसके अलावा, योगी ने महाकुंभ के दौरान उत्पन्न सक्सेस स्टोरीज का जिक्र किया. उन्होंने एक नाविक परिवार की कहानी शेयर की, जिसमें 130 नौकाओं वाले परिवार ने महाकुंभ के 45 दिनों में 30 करोड़ रुपए की शुद्ध बचत की. उन्होंने बताया, "मैं एक नाविक की सक्सेस स्टोरी बता रहा हूं. इस नाविक परिवार के पास कुल 130 नौकाएं हैं. जिसमें 45 दिन में इन लोगों ने 30 करोड़ की शुद्ध बचत की है.

महाकुंभ के आयोजन का कुल खर्च और लाभ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे जानकारी दी कि महाकुंभ आयोजन में राज्य सरकार ने कुल 7,500 करोड़ रुपए खर्च किए थे. हालांकि, इस आयोजन से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को अनुमानित ₹3.5 लाख करोड़ का लाभ मिलने की संभावना है. ऐसे में सीएम योगी ने कहा, "महाकुंभ आध्यात्मिक आयोजन तो है ही, लेकिन इससे हमारी अर्थव्यवस्था को साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये का फायदा होने की उम्मीद है.