Porter Delivery का अजीब ऑर्डर, दो बिल्डिंग की दूरी पर सामान भेजा गया; सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
पोर्टर डिलीवरी मैन ने वीडियो में टावर 17 की ओर कैमरा घुमाया, जहां से उसे ऑर्डर लेना था और फिर टावर 19 की ओर इशारा किया, जहां इसे पहुंचाना था. वीडियो को X (पहले ट्विटर) पर 'अजहर जाफरी' नाम के यूजर ने शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'लखनऊ के नवाब चले गए, नवाबी छोड़ गए'.

Lucknow Porter Delivery Controversy: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक 'Porter डिलीवरी मैन' ने बेहद 'छोटी दूरी की डिलीवरी' को लेकर अपनी बात रखी है. वीडियो में देखा जा सकता है कि डिलीवरी मैन टॉवर 17 से ऑर्डर उठाता है और टॉवर 19 में डिलीवर करता है — यानी मुश्किल से '2 मिनट की पैदल दूरी'!
वीडियो में डिलीवरी मैन कहते हैं, 'आज पोर्टर पे एक बेहतरीन सा आर्डर आया है' और फिर कैमरा घुमाकर दोनों टावर दिखाते हैं. पार्सल में सिर्फ दो गेम कंट्रोलर और एक गेम CD थी. वीडियो पर टेक्स्ट लिखा था, 'पोर्टर में आया आलस की डिलीवरी वाला आर्डर'
'लखनऊ के नवाब चले गए...'
वीडियो को X (पहले ट्विटर) पर 'अजहर जाफरी' नाम के यूजर ने शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'लखनऊ के नवाब चले गए, नवाबी छोड़ गए'.
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
इस वीडियो पर लोगों की राय बंट गई है. कुछ लोगों ने ग्राहक को 'आलसी' बताया, तो कुछ ने 'डिलीवरी मैन की बात को अनप्रोफेशनल' कहा. एक यूजर ने लिखा, शायद ग्राहक कोई मां हो जो बच्चों को अकेला नहीं छोड़ सकती, या कोई बुजुर्ग जिनके लिए चलना मुश्किल हो. एक और यूजर बोले, अगर मैं वर्क फ्रॉम होम कर रहा हूं और दोस्त को गेम भेजना है, तो मैं भी यही करूंगा.
'कुछ बोले - 'फायर करो डिलीवरी मैन को'. कुछ लोगों ने कहा कि 'वीडियो बनाना प्राइवेसी का उल्लंघन है' और डिलीवरी मैन को 'निकाल देना चाहिए'. वहीं, कुछ ने ग्राहक की आलोचना करते हुए कहा और फिर लोग हेल्थ की शिकायत करते हैं.
Also Read
- Noida Traffic Advisory: आंबेडकर जयंती पर नोएडा में कई मार्ग बंद, घर से निकलने से पहले पढ़ें रूट डायवर्जन
- आकाश आनंद को मायावती ने किया माफ, कहा- दिया जाएगा एक और मौका, भतीजे ने मांगी थी माफी
- मायावती से भतीजे आकाश आनंद ने मांगी माफी, धड़ाधड़ 4 पोस्ट करके कबूल किया गुनाह, कहा- अब अपने ससुरालवालों का कोई दखल...!