कानपुर में शोभायात्रा के दौरान हुआ पथराव, विश्व हिंदू परिषद ने लगाए गंभीर आरोप, धरने पर बैठने की दी चेतावनी

कानपुर में रामनवमी के अवसर पर आयोजित शोभायात्रा के दौरान विवाद की खबर सामने आई है. विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के नेताओं ने आरोप लगाया है कि मुस्लिम बहुल इलाके से शोभायात्रा पर कुछ लोगों ने पत्थर फेंके.

Imran Khan claims
x

Kanpur News: कानपुर में रामनवमी के अवसर पर आयोजित शोभायात्रा के दौरान विवाद की खबर सामने आई है. विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के नेताओं ने आरोप लगाया है कि मुस्लिम बहुल इलाके से शोभायात्रा पर कुछ लोगों ने पत्थर फेंके. इस घटना ने स्थानीय स्तर पर तनाव पैदा कर दिया है. हालांकि, पुलिस ने इसे अफवाह करार दिया है और स्थिति को नियंत्रण में बताया है.

डीसीपी श्रवण कुमार सिंह ने इस मामले पर स्पष्टता देते हुए कहा, "ये अफवाह प्रतीत हो रही है, क्योंकि ईंट-पत्थर किसी को लगा नहीं है." उनके अनुसार, घटनास्थल की जांच की गई और अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला है जो पथराव की पुष्टि कर सके. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.

स्थिति पर नजर

पुलिस और प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके. स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की गई है. इस घटना ने रामनवमी के पर्व के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द पर सवाल उठाए हैं, लेकिन अधिकारी इसे सामान्य स्थिति में लाने के लिए प्रयासरत हैं.

India Daily