Kanpur News: कानपुर में रामनवमी के अवसर पर आयोजित शोभायात्रा के दौरान विवाद की खबर सामने आई है. विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के नेताओं ने आरोप लगाया है कि मुस्लिम बहुल इलाके से शोभायात्रा पर कुछ लोगों ने पत्थर फेंके. इस घटना ने स्थानीय स्तर पर तनाव पैदा कर दिया है. हालांकि, पुलिस ने इसे अफवाह करार दिया है और स्थिति को नियंत्रण में बताया है.
डीसीपी श्रवण कुमार सिंह ने इस मामले पर स्पष्टता देते हुए कहा, "ये अफवाह प्रतीत हो रही है, क्योंकि ईंट-पत्थर किसी को लगा नहीं है." उनके अनुसार, घटनास्थल की जांच की गई और अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला है जो पथराव की पुष्टि कर सके. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.
यूपी : कानपुर में रामनवमी शोभायात्रा पर मुस्लिम इलाके में कुछ पत्थर फेंके गए हैं, ऐसा आरोप विश्व हिन्दू परिषद नेताओं का है।
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 6, 2025
DCP श्रवण कुमार सिंह का कहना है कि ये अफवाह प्रतीत हो रही है, क्योंकि ईंट–पत्थर किसी को लगा नहीं है।
एक वीडियो भी आई है, जिसमें शोभायात्रा में शामिल लोग… pic.twitter.com/uKrfzoogRD
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में शोभायात्रा में शामिल कुछ लोग भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस फुटेज ने विवाद को और हवा दी है, जिसके बाद लोग अपनी-अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं. हालांकि, वीडियो की सत्यता की जांच अभी बाकी है.
मेस्टन रोड़ पर रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान कथित घटना की अफवाह के सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्री श्रवण कुमार सिंह द्वारा दी गई बाइट @Uppolice pic.twitter.com/J6PNx6pu2m
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) April 6, 2025
स्थिति पर नजर
पुलिस और प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके. स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की गई है. इस घटना ने रामनवमी के पर्व के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द पर सवाल उठाए हैं, लेकिन अधिकारी इसे सामान्य स्थिति में लाने के लिए प्रयासरत हैं.