'मुसलमानों के लिए योगी का माइंडसेट...', CM योगी को लेकर ये क्या बोल गए अयोध्या के अवधेश
Awadhesh Prasad on CM Yogi: समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुसलमानों के प्रति उनकी मानसिकता बहुत ही निराशाजनक है.
Awadhesh Prasad on CM Yogi: समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने रेप केस को लेकर सपा नेता मोईद खान का DNA टेस्ट न मैच करने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुस्लिमों के लिए योगी का माइंडसेंट बहुत ही निराशाजनक है. दलित नाबिलग लड़की से हुए गैंगरेप मामले में रेप पीड़िता लड़की के भ्रूण का डीएनए मुख्य आरोपी मोईद खान से नहीं बल्कि बेकरी में काम करने वाले सह आरोपी राजू से मैच हुआ.
डीएनएन रिपोर्ट सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी के नेता भाजपा सरकार पर हमलावर. एसपी नेता आरोप लगा रहे हैं कि उनके नेता को जानबूझकर रेप केस में फंसाने की कोशिश की जा रही है.
"मुसलमानों के लिए योगी का माइंडेस्ट बहुत ही निराशाजनक"
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "हमारे नेता अखिलेश यादव ने इस केस को संदेह व्यक्त किया था और DNA जांच की मांग की थी. राज्य और देश के मुसलमानों के प्रति सीएम की मानसिकता बहुत निराशाजनक है. यह पूर्णत: स्पष्ट था कि डीएनए टेस्ट का रिजल्ट निगेटिव होगा. सरकार ने सपा नेता मोईद खान का घर भी गिरा दिया है. जब सैंपल का परिणाम आया तो तो वह निर्दोष पाए गए. ऐसी घटनाएं देश की एकता, भाईचारे और सौहार्द के लिए अच्छी नहीं हैं."
इलाहाबाद हाई कोर्ट को सौंपी गई डीएनए रिपोर्ट
सोमवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच को 71 वर्षीय समाजवादी नेता मोईद खान की डीएनए रिपोर्ट सौंपी गई.
शिकायत के अनुसार, अनुसूचित जाति की लड़की को दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम पर रखा गया था और मई के मध्य से अयोध्या के भदरसा में मोईद और राजू ने ढाई महीने तक लगातार बलात्कार किया.
पीड़िता के गर्भवती होने के बाद अपराध प्रकाश में आया और पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. दोनों संदिग्धों को 30 जुलाई को गिरफ्तार किया गया और जांच के बाद पुलिस ने 10 सितंबर को आरोप पत्र दायर किया गया. पीड़िता, जो 10 सप्ताह की गर्भवती थी, ने अपने माता-पिता और चिकित्सा विशेषज्ञों की सहमति से 7 अगस्त को लखनऊ के क्वीन मैरी अस्पताल में गर्भपात कराया.