उत्तर प्रदेश के कानपुर में हाल ही में दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया था. जिसमें सजेती थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में बीते बुधवार को रवि यादव की हत्या कर दी गई थी. बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी की पीडीए की बैठक में शुभम उर्फ छोटू ने सपा और रवि पर अभद्र टिप्पणी कर दी थी. इस पर गुस्साए रवि ने उसे थप्पड़ जड़ दिया था. जिसका बदला लेने के लिए शुभम ने भाइयों संग मिलकर रवि को मौत के घाट उतार दिया. हालांकि, गुरुवार को पुलिस ने हत्यारोपी तीन भाइयों को जेल भेज दिया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक के चाचा रामनरेश यादव, जोकि सपा के दौलतपुर गांव के सेक्टर प्रभारी हैं. उन्होंने बताया कि 16 फरवरी को पीडीए की बैठक के दौरान शुभम उर्फ छोटू ने सपा और रवि यादव के बारे में अभद्र टिप्पणी की थी. इसके बाद, रवि ने उसे थप्पड़ मार दिया था. बताया जा रहा है कि यह विवाद रवि की हत्या का कारण बना. शुभम ने अपने भाइयों के साथ मिलकर बदला लिया और रवि को गोली मार दी.
अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार को दिया मदद का आश्वासन
शनिवार (22 फरवरी) को लखनऊ में सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव से बीते दिनों घाटमपुर के दौलतपुर गांव में घटित रवि यादव हत्याकांड में न्याय दिलाने के मकसद से परिजनों को अपने साथ सपा नेता अमर बहादुर सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात कर घटना से अवगत कराया. इस मुलाकात में अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. अमर बहादुर सिंह ने इस मौके पर कहा कि अखिलेश जी आप खुद आकर स्थिति देख लीजिए.इस पर अखिलेश यादव ने कहा मै जल्द ही कानपुर आकर अन्य परिजनों से मुलाकात एवं आर्थिक मदद कराने की बात कही.
पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी
इस घटना के मद्देनजर गुरुवार को पुलिस ने हत्यारोपियों शुभम, मधुरम और मयंक त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान पुलिस को आरोपियों के घरों से देसी बम, देसी पिस्टल और तमंचे बरामद हुए. इसके बाद, आरोपियों को घाटमपुर थाने में रखा गया और फिर कोर्ट में पेश कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
पुराने दोस्त, बाद में बनें राजनीतिक दुश्मन
स्थानीय गांव वालों का कहना है कि मृतक रवि यादव और मधुराम त्रिपाठी पहले अच्छे दोस्त थे, लेकिन रवि पर गैंगस्टर का आरोप लगने के बाद मधुराम ने उसका साथ छोड़ दिया. हालांकि, इस घटना के बाद दोनों अलग-अलग राजनीतिक दिशा में एक्टिव हो गए, जिससे उनकी दोस्ती में दरार आ गई और दोनों के बीच रंजिश बढ़ गई.
पुलिस कार्रवाई: हत्यारोपियों के घर का घेराव
वारदात के बाद हत्यारोपी के घर के बाहर भीड़ जमा हो गई थी. हत्यारोपियों के डर से उन्होंने दहशत फैलाने के मकसद से छत से गोलियां चलाईं.
पोस्टमार्टम हाउस में सपा नेताओं का समर्थन
रवि यादव के शव के पोस्टमार्टम के दौरान सपा के नेताओं ने उनके परिवार को सांत्वना दी और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. जिसमें पूर्व सांसद राजाराम पाल, पूर्व विधायक मुनींद्र शुक्ला और सपा नेता अमर बहादुर सिंह यादव शामिल थे.