menu-icon
India Daily

सोनभद्र में दर्दनाक हादसा, महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के विंढमगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को महाकुंभ प्रयागराज से राउरकेला (ओडिशा) जा रही श्रद्धालुओं की एक कार की बस से टक्कर में एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि छह अन्य श्रद्धालु घायल हो गए.

auth-image
Edited By: Garima Singh
accident
Courtesy: x

Sonbhadra car accident: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के विंढमगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को महाकुंभ प्रयागराज से राउरकेला (ओडिशा) जा रही श्रद्धालुओं की एक कार की बस से टक्कर में एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि छह अन्य श्रद्धालु घायल हो गए.

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि ओडिशा के राउरकेला से प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने गए सात श्रद्धालु कार से वापस राउरकेला लौट रहे थे.

फुलवार गांव के पास हुआ हादसा

सोमवार को दोपहर जब उनकी कार विंढमगंज थाना अंतर्गत फुलवार ग्राम के पास पहुंची, तभी विपरीत दिशा से आ रही एक बस से टकरा गई.

एक श्रद्धालु की मौत, छह घायल

उक्त दुर्घटना में रक्तिम पुजारी (34) निवासी राउरकेला की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए.

घायलों को भेजा गया अस्पताल

सीओ ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एवं सभी घायलों को दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया, जहां से गंभीर रूप से घायल अनीता सवाई को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस इस मामले में अग्रिम कार्यवाही कर रही है.