बेटा बनाता था समलैंगिक संबंध, बाप ने रोका तो लोहे की रॉड से कर डाली हदें पार
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के मथुरा से इंसानियत को शर्मसार करने वाला सामने आया है जहां पर समलैंगिक संबंधों में बाधा बन रहे पिता को बेटे ने मौत के घाट उतार दिया.
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के मथुरा से चौंका देने वाला मामला सामने आया है जहां पर एक बेटे ने समलैंगिक संबंध बनाने में आड़े आ रहे अपने पिता की हत्या कर दी है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी बेटे और 3 साथियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. राया क्षेत्र के थाने में आए इस मामल में बेटे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक लोहे की रॉड से अपने पिता को पीट-पीट कर मौत के घाट उतारा.
पिता की हत्या कर बक्से में भर दी लाश
केस की तहकीकात 4 मई को थाना राया क्षेत्र गांव आयरा के पास बक्से में मिली अधजली लाश के साथ शुरू हुई थी जिसे पुलिस ने बरामद किया था. शव का चेहरा पूरी तरह से जला हुआ था जिसके कारण उसकी आसानी से पहचान नहीं की जा सकती थी. पुलिस ने घटनास्थल से मिले सबूत के आधार पर जांच शुरू की और जो चौंकाने वाले रिजल्ट मिले उनके आधार पर रिपोर्ट तैयार की.
पुलिस को जांच में पता चला कि लाश अंतापाड़ा कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले 55 वर्षीय मोहन लाल शर्मा की है. पुलिस ने स्थानीय सीसीटीवी और सर्विलांस कैमरों की मदद से भी कुछ सबूत जुटाए और लोगों से पूछताछ के बात मृतक के बेटे अजित को अपने पिता का मर्डर करने के आरोप में गिरफ्तार करने की योजना बनाई.
हालांकि आरोपी अजित अपने दोस्त कृष्णा के साथ वहां से भागने की फिराक में था तभी पुलिस ने उन पर धावा बोल दिया. पुलिस के साथ हुई इस मुठभेड़ में अजित और जमुनापार का रहने वाला उसका दोस्त कृष्णा गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में हुई पूछताछ में दोनों ने हत्या के मामले में लोकेश और दीपक नाम के 2 अन्य लोगों का भी नाम बताया जिन्हें पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया.
समलैंगिक संबंधों के चलते पिता को मार डाला
पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो अजित ने कृष्णा के साथ समलैंगिक संबंध होने की बात कबूली और ये भी बताया कि जब उसके पिता को इस बात की जानकारी लगी तो उन दोनों के बीच कई बार लड़ाई हो चुकी थी. इस दौरान एक रात अजित ने गुस्से में आकर अपने दोस्त कृष्णा के साथ मिलकर आधी रात को अपने पिता मोहनलाल शर्मा को लोहे की रॉड से पीट-पीट कर मार डाला. अजित ने बताया कि हत्या के तुरंत बाद उन्होंने लाश को ठिकाने नहीं लगाया बल्कि एक दिन तक अपने घर पर रखा और अगले दिन लाश का चेहरा जला कर उसे बक्से में बंद किया और राया क्षेत्र के पास फेंक दिया.
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज में बाइक पर बक्सा ले जाते हुए का फुटेज निकाला था और इसी ने उन्हें इस पूरे मामले में अहम कड़ी दी. फिलहाल थाना राया पुलिस और SWAT टीम ने पिता की हत्या करने वाले बेटे अजित, कृष्णा और शव को ठिकाने लगाने में सहयोग करने वाले लोकेश और दीपक को गिरफ्तार जेल भेज दिया है.