menu-icon
India Daily

चंद पैसों के लिए बेटा बना हत्यारा, सब्जी काटने वाले चाकू से घोपकर ली पिता की जान

नोएडा में बेटे ने 50 लाख की बीमा राशि के लिए पिता की हत्या की. पुलिस को गुमराह करने के लिए खुद को भी घायल किया. बाद में, पूछताछ में हत्या की वजह का खुलासा हुआ और आरोपी गिरफ्तार हुआ.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
noida son killed father for 50 lakh insurance money
Courtesy: social media

Noida Son Killed Father: नोएडा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक बेटे ने 50 लाख रुपये की बीमा राशि के लिए अपने पिता की हत्या कर दी पुलिस ने आरोपी बेटे संतोष बोसक को गिरफ्तार कर लिया है.

संतोष अपने पिता को स्कूटी पर ले गया और पेशाब करने के बहाने उन्हें चाकू मार दिया पुलिस को गुमराह करने के लिए, उसने खुद पर भी वार किया फिर, उसने चाकू को झाड़ियों में छिपा दिया और पास की एक समाधि के पास जाकर खड़ा हो गया संतोष ने अपने पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया और तीन महीने के भीतर बीमा राशि निकाल ली.

पुलिस की कार्यवाई

पुलिस के अनुसार, संतोष बिहार के किशनगंज जिले का रहने वाला है और वर्तमान में बुलंदशहर के सिकंदराबाद में रहता है संतोष और उसके पिता प्रकाश बोसक ने 2022 में 12.5 लाख रुपये का लोन लिया था, जिससे उन्होंने बुलंदशहर में एक मकान खरीदा लेकिन, हर महीने 12,500 रुपये की किस्त चुकाना उनके लिए मुश्किल हो रहा था.

इसके बाद, उन्होंने 21 लाख रुपये का और लोन लिया संतोष ने पहले का लोन चुका दिया और बाकी के रुपये अपने मसाला पैकेजिंग व्यवसाय में लगा दिए नए लोन की 27,000 रुपये की मासिक किस्त चुकाना भी मुश्किल हो रहा था इस दौरान, संतोष को पता चला कि उसके पिता की 50 लाख रुपये की दो बीमा पॉलिसियां हैं आर्थिक तंगी से परेशान संतोष ने पिता की हत्या की योजना बनाई. पुलिस की गहन जांच में संतोष की साजिश का पर्दाफाश हो गया उसे दनकौर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया है.