'जब सास नहीं रही तो मैं क्यों वापस आऊं?' अलीगढ़ में भागे दामाद का चौंकाने वाला बयान, पिता को लगा बड़ा झटका

अलीगढ़ की सास-दामाद की लव स्टोरी में दोनों अभी तक फरार हैं. दूल्हे ने पिता को फोन पर अजीब बात कही थी, जिसकी चर्चा हो रही है.

Imran Khan claims
social media

Son-In-Laws Affair With Brides Mother: अलीगढ़ जिले में एक अजीब और रहस्यमयी घटना घटित हुई है, जिसमें दामाद राहुल और उसकी होने वाली सास के लापता होने की खबर सामने आई है. यह सवाल सभी के जहन में है कि आखिर दामाद और सास कहां हैं? पुलिस की तलाश जारी है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. आइए जानते हैं पूरी जानकारी.

6 अप्रैल को जब दूल्हा राहुल अपनी होने वाली सास के साथ भागा, तब आखिरी बार उसकी अपने पिता से बात हुई थी. राहुल के रिश्तेदार बिशंभर के मुताबिक, राहुल ने अपने पिता से कहा था, 'जब मेरी सास ही नहीं रही तो मैं क्यों वापस लौटूं?' इसके बाद उसने फोन काट दिया. यह बातचीत राहुल के परिवार वालों के लिए एक बड़ा झटका साबित हुई. इसके बाद से न तो राहुल और न ही उसकी सास का कोई पता चल पाया है. 

फोन की लोकेशन और ट्रेसिंग

पुलिस ने राहुल और उसकी सास के फोन की लोकेशन ट्रेस की, जो उत्तराखंड के रुद्रपुर तक पहुंची. लेकिन जब पुलिस वहां पहुंची, तो दोनों का कोई पता नहीं चल पाया. इससे साफ संकेत मिलते हैं कि मामला कुछ और ही हो सकता है. 

ससुर से राहुल की अजीब बातें

राहुल ने अपनी होने वाली सास के पति, यानी अपने होने वाले ससुर जितेंद्र से भी बातचीत की थी. राहुल ने कहा, '20 साल तुम रह लिए उसके (सास) साथ, अब उसे भूल जाओ.' जब जितेंद्र ने कहा कि वह अपनी पत्नी से बात करना चाहते हैं, तो राहुल ने फोन काट दिया. इस बातचीत के बाद ऐसा लगता है कि मामले में कुछ बड़ा सस्पेंस है.

क्या हुआ है सास के साथ?

इन घटनाओं के बाद सवाल उठ रहा है कि सास के साथ कुछ गलत तो नहीं हुआ है? राहुल की बातें बहुत ही अटपटी और खौफनाक हैं. फिलहाल, पुलिस दोनों को ढूंढने की पूरी कोशिश कर रही है. यह देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस उन्हें कब ढूंढने में सफल होती है. 

मामला दर्ज, पुलिस की जांच जारी

दोनों परिवारों ने पुलिस में मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. दूल्हे के पिता ने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई है, जबकि दुल्हन और उसके पिता ने भी थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस का कहना है कि वे दोनों को जल्द ही ढूंढ लेंगे और इस मामले में सफलता हासिल करेंगे. 

शादी से 9 दिन पहले भागे दोनों

यह मामला थाना मंडराक क्षेत्र के गांव मनोहरपुर का है, जहां जितेंद्र की बेटी शिवानी की शादी 16 अप्रैल को राहुल से तय हुई थी. शादी से सिर्फ 9 दिन पहले राहुल अपनी होने वाली सास के साथ गायब हो गया. पुलिस ने इसकी तलाश शुरू की और उनकी लास्ट लोकेशन रुद्रपुर में मिली, जहां राहुल पहले काम करता था. हालांकि, वहां पहुंचने पर पुलिस को दोनों का कोई पता नहीं चला. फिलहाल, दोनों की तलाश जारी है.

India Daily