menu-icon
India Daily

'बच्चों से कुकर्म करता था तांत्रिक', पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई हत्याकांड में सीतापुर पुलिस का सनसनीखेज खुलासा

पुलिस ने बताया कि पत्रकार राघवेंद्र बाबा शिवानंद के मंदिर में पूजा पाठ करने जाते थे, वहीं बाबा और राघवेंद्र में नजदीकी बढ़ी. विकास राठौड़ उर्फ शिवानंद तांत्रिक भी था. राघवेंद्र ने एक दिन शिवानंद को एक बच्चे के साथ कुकर्म करते हुए देख लिया था. राघवेंद्र तांत्रिक शिवानंद को बेनकाब करना चाहते थे जिसकी भनक तांत्रिक को लग गई थी.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Sitapur polices sensational disclosure on journalist Raghavendra Vajpayee murder case

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पुलिस ने पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई हत्याकांड में बड़ा खुलासा करते हुए बाबा शिवानंद सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने खुलासा किया कि बाबा शिवानंद ने 4 लाख रुपए की सुपारी देकर शूटरों से पत्रकार राघवेंद्र की हत्या करवाई. पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 32 हजार की नगदी समेत मोबाइल फोन बरामद किया है.

बता दें कि राघवेंद्र वाजपेई की दिन दहाड़े नेशनल हाईवे पर चार गोली मारकर हत्या की गई थी. हत्या के खुलासे के लिए पुलिस की आधा दर्जन से अधिक टीमों को लगाया गया था. 8 मार्च को हुए इस हत्याकांड में पुलिस हर एंगल से छानबीन कर रही थी.

बाबा ने क्यों कराई राघवेंद्र की हत्या
पुलिस ने बताया कि पत्रकार राघवेंद्र बाबा शिवानंद के मंदिर में पूजा पाठ करने जाते थे, वहीं बाबा और राघवेंद्र में नजदीकी बढ़ी. विकास राठौड़ उर्फ शिवानंद तांत्रिक भी था. राघवेंद्र ने एक दिन शिवानंद को एक बच्चे के साथ कुकर्म करते हुए देख लिया था. राघवेंद्र तांत्रिक शिवानंद को बेनकाब करना चाहते थे जिसकी भनक तांत्रिक को लग गई थी.

जान से मारने की दे डाली सुपारी
इसके बाद शिवानंद ने राघवेंद्र को अपने रास्ते से हटाने के लिए अपने दो परिचित बदमाशों को राघवेंद्र को मारने के लिए 4 लाख रुपए की सुपारी दी. दोनों बदमाशों ने 3 भाड़े के शूटरों से 3 लाख रुपए में राघवेंद्र की हत्या करवा दी. पुलिस ने तांत्रिक राघवेंद्र और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है और शूटरों की तलाश जारी है.