menu-icon
India Daily

शुभम के पिता का दिल छू लेने वाला वीडियो, आतंकियों ने बहू से कहा- ‘तुझे नहीं मार रहे, मोदी को बताना’

कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए कानपुर के शुभम द्विवेदी का पार्थिव शरीर घर पहुंचा, पत्नी एशान्या ने सुनाई दर्दनाक कहानी, बताया कैसे आतंकियों ने पूछा धर्म और गोली मारी, हर आंख थी नम.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Shubham Dwivedi pahalgam attack
Courtesy: social media

Shubham Dwivedi Pahalgam Terror: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए कानपुर के शुभम द्विवेदी का शव मंगलवार रात को लखनऊ पहुंचा. प्रशासन ने उनका पार्थिव शरीर पूरे सम्मान के साथ कानपुर स्थित उनके गांव भेजा. जैसे ही शव घर पहुंचा, मातम और चीत्कार मच गया. घर में हर आंख नम थी और हर दिल गम से भारी था.

शुभम की पत्नी एशान्या ने मीडिया से रूंधे गले से कहा, 'हम लोग बैठकर बातें कर रहे थे, तभी कुछ लोग बंदूक लेकर आए और शुभम से पूछा कि हिंदू हो या मुसलमान. शुरुआत में हम कुछ समझ नहीं पाए, लेकिन जब उन्होंने फिर से पूछा और शुभम ने कहा, 'हिंदू हूं', तो उन्होंने सीधे उसे गोली मार दी. पहली गोली उन्हीं ने शुभम को मारी.'

मंत्री राकेश सचान ने दिया कंधा

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और मंत्री योगेश शुक्ला ने शुभम के शव को खुद कंधा दिया और एंबुलेंस से उनके घर तक पहुंचाया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शुभम के गांव पहुंचने की योजना बनाई थी. साथ ही, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने लखनऊ एयरपोर्ट पर शुभम के पिता से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी. उन्होंने कहा, 'शुभम की शहादत का बदला भारत अवश्य लेगा. यह दुख केवल आपका नहीं, बल्कि हमारे सभी का है. शुभम केवल आपका बेटा नहीं, बल्कि भारत का बेटा है.'

गृहमंत्री से मुलाकात के बाद संजय द्विवेदी का बयान

शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने बताया कि जब वे कश्मीर गए थे, तो उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. संजय ने कहा, 'मैंने उनसे कहा था कि मेरा बेटा तो चला गया, लेकिन किसी और का बेटा ना जाए. आतंकवादियों को ऐसा सबक दीजिए कि पूरी दुनिया को लगे कि भारत की सरकार कमजोर नहीं है.' उन्होंने यह भी बताया कि जब वे उस जगह पहुंचे जहां शुभम की हत्या हुई थी, तो वहां सुरक्षा बलों का कोई निशान नहीं था. उन्होंने विश्वास जताया कि सरकार आतंकवादियों को सजा जरूर देगी.