menu-icon
India Daily

गोली मारो, हमको गोली मारो...मेले में झड़प, पुलिस ने तान दिया पिस्टल

रात के समय मेले में अचानक दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई, जो कुछ ही देर में हिंसक झड़प में बदल गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद बढ़ने के बाद दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे से मारपीट करने लगे, जिससे मेले का माहौल तनावपूर्ण हो गया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Viral Video
Courtesy: Social Media

बाराबंकी जिले के सतरिख क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध परी माता मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य मेले का आयोजन किया गया. इस दौरान बुधवार की रात एक नौटंकी का कार्यक्रम चल रहा था, जहां भारी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय लोग मौजूद थे. रात के समय मेले में अचानक दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई, जो कुछ ही देर में हिंसक झड़प में बदल गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद बढ़ने के बाद दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे से मारपीट करने लगे, जिससे मेले का माहौल तनावपूर्ण हो गया.  

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित करने का प्रयास करने लगी. लेकिन इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर भी हमला करने की कोशिश की. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुछ उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर ईंट-पत्थर फेंकने की कोशिश की, जिससे स्थिति और बिगड़ गई.  

हालांकि, पुलिस ने सूझबूझ से काम लेते हुए स्थिति को संभाल लिया और भीड़ को शांत करने का प्रयास किया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.