UP NEWS: उत्तर प्रदेश के शामली जिला अस्पताल में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया है. एक वार्ड बॉय ने मृत महिला के शव से सोने के कुंडल चुराने की घिनौनी हरकत की, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इसकी कड़े शब्दों में निंदा कर रहे हैं.
शामली के बाबरी थाना क्षेत्र के हीरनवाड़ा गांव की 26 साल की श्वेता, एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गई थी. उसे तुरंत जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. डॉक्टरों ने श्वेता को मृत घोषित कर उनके शव को मोर्चरी में रखने का निर्देश दिया. लेकिन शव को मोर्चरी में ले जाने से पहले ही इमरजेंसी वार्ड के वार्ड बॉय विजय ने शर्मनाक घटना को अंजाम दिया. उसने मृत महिला के कानों से सोने के कुंडल चुरा लिए. यह पूरी घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई.
#शामली के जिला अस्पताल में वार्ड बॉय की शर्मनाक हरकत सामने आई है, जहां सड़क हादसे में मृत महिला स्वेता के सोने के कुंडल चुराने की घटना हुई। यह चोरी अस्पताल के CCTV कैमरे में कैद हो गई है। स्वेता की मेरठ जाते वक्त बस की टक्कर से मौत हो गई थी। घटना से परिजन और आम लोग बेहद आक्रोशित… pic.twitter.com/n1BFJyMrm4
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) April 20, 2025
सीसीटीवी ने खोला वार्ड बॉय का राज
वार्ड बॉय विजय ने बाद में पुलिस को कुंडल सौंपते हुए दावा किया कि ये कुंडल फर्श पर गिरे हुए मिले थे. लेकिन मृतका के परिजनों को उसकी बात पर शक हुआ. परिजनों ने इसकी शिकायत अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. किशोर आहूजा से की. डॉ. आहूजा ने तुरंत इमरजेंसी वार्ड के सीसीटीवी फुटेज की जांच की. फुटेज में साफ दिखा कि वार्ड बॉय विजय मृत महिला के शव से कुंडल निकाल रहा था. यह चौंकाने वाला वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर निंदा और कार्रवाई की मांग
सोशल मीडिया यूजर्स इस कृत्य की कड़ी निंदा कर रहे हैं और वार्ड बॉय के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. अस्पताल प्रशासन और पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रहे हैं. परिजनों ने वार्ड बॉय के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.