menu-icon
India Daily

आसमान में उड़ने लगे पत्थर, एक दूसरे पर जमकर बरसाईं लाठियां, वीडियो में देखें महायुद्ध का दिल दहला देने वाला नजारा

शामली जिले के कांधला थाना क्षेत्र में 500 रुपए के उधारी को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक संघर्ष हुआ, जिसमें 4 महिलाओं समेत 9 लोग घायल हो गए. शनिवार दोपहर कवरपाल ने राहुल से 500 रुपए का सामान उधार लिया था, बाद में उधारी को लेकर दोनों में कहा सुनी हुई, जो मारपीट में बदल गई.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Uttar Pradesh Viral Video
Courtesy: Twitter

Uttar Pradesh Viral Video: शामली जिले के कांधला थाना क्षेत्र में 500 रुपए के उधारी को लेकर दो पक्षों के बीच भीषण मारपीट हो गई. इस मारपीट में 4 महिलाओं समेत 9 लोग घायल हो गए हैं. इस पूरे हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला करते और पथराव करते हुए नजर आ रहे हैं. 

मामला शनिवार दोपहर का है, जब कवरपाल नामक व्यक्ति राहुल की दुकान से 500 रुपए का सामान उधार लेकर गया था. जब वह पुनः सामान लेने दुकान पर आया, तो राहुल ने उससे उधारी के पैसे मांग लिए, जिस पर दोनों में कहासुनी हो गई. बाद में ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कर दिया, लेकिन शाम को दोनों पक्ष लाठी-डंडों से लैस होकर एक-दूसरे से भिड़ गए. इस दौरान हिंसा बढ़ गई और कई लोग घायल हो गए.

परिवार के सदस्य हुए घायल

कर्मवीर पक्ष से राहुल, मौशम, रोहित, रामचंद्र और शिवम को चोटें आईं, जबकि कवरपाल पक्ष से कवरपाल, प्रीति, डिम्पल और रोमा घायल हो गए. दोनों पक्षों ने मेडिकल परीक्षण कराने के बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और वीडियो के आधार पर हमलावरों की तलाश जारी है.

अस्पताल में भर्ती

पुलिस ने इस मामले में हल्का बल प्रयोग करते हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति में कवरपाल, प्रीति, राहुल और मौसम को रेफर कर दिया. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर प्राप्त कर जांच कर रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी.