Shahjahanpur crime news: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक युवक ने अपनी चाची की गला दबाकर हत्या कर दी. इस जघन्य अपराध में आरोपी के पिता पर भी साथ देने का आरोप है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
यह घटना मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के कटिया गांव की है. अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण क्षेत्र) मनोज कुमार अवस्थी के अनुसार, शुक्रवार रात पीड़िता घर में अकेली थी, तभी उसका जेठ का बेटा रिंकू उर्फ आशीष (22) अचानक उसके कमरे में घुस आया और उससे छेड़छाड़ करने लगा.
विरोध करने पर किया हमला
जब महिला ने रिंकू के गलत व्यवहार का विरोध किया, तो गुस्से में आकर आरोपी ने लकड़ी से उसके सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सिर पर गहरी चोट लगने से महिला बेहोश हो गई.
गला दबाकर हत्या करने में पिता ने दिया साथ
पीड़िता के बेहोश होने के बाद, रिंकू ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इस दौरान, रिंकू का पिता हरपाल दरवाजे के बाहर खड़ा होकर पहरेदारी करता रहा, जिससे किसी को भी घटना का पता न चल सके.
पुलिस की कार्रवाई और आरोपी फरार
शनिवार सुबह घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रिंकू और उसके पिता हरपाल के खिलाफ प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और उनकी तलाश जारी है.
गांव में फैला आक्रोश
इस घटना से कटिया गांव में आक्रोश और भय का माहौल व्याप्त है. स्थानीय निवासियों ने इस निर्मम हत्या की कड़ी निंदा की और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है. मृतका के परिजनों ने न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर न्याय के कठघरे में लाया जाएगा.