Year Ender 2024 Year Ender Politics 2024

क्या पाकिस्तानी मिलिट्री कैंप में ट्रेनिंग ले चुकी है सीमा हैदर? वायरल ऑडियो के बाद मचा भूचाल

Seema Haider: पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते 'प्यार' के लिए भारत आने वाली सीमा हैदर एक बार फिर चर्चा में है. एक वायरल ऑडियो में दावा किया जा रहा है कि सीमा हैदर ने पाकिस्तानी आर्मी के कैंप में ट्रेनिंग ली है. हालांकि, इंडिया डेली लाइव इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

India Daily Live

Seema Haider: पाकिस्तान से बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते पिछले साल भारत आई सीमा हैदर के बारे में बड़ा दावा सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल एक ऑडियो क्लिप में दावा किया जा रहा है कि सीमा हैदर ने पाकिस्तानी आर्मी कैंप में ट्रेनिंग ली है. कहा जा रहा है कि वायरल ऑडियो में सीमा हैदर के एक पाकिस्तानी दोस्त और उसके पूर्व पति गुलाम हैदर के भारतीय वकील मोमिन मलिक की आवाज है. उधर, ऑडियो क्लिप के वायरल होने और पाकिस्तानी जासूस होने के दावे के बीच सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने कहा है कि इंडियन गवर्मेंट पूरे मामले की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से जांच करा सकती है.

सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो में दो लोगों की बातचीत सुनाई दे रही है. दावा किया जा रहा है कि इसमें एक आवाज सीमा हैदर के पाकिस्तानी दोस्त की है, जबकि दूसरी आवाज सीमा हैदर के पूर्व पति गुलाम हैदर के भारतीय वकील मोमिन मलिक की है. दोनों आपस में बातचीत के दौरान सीमा हैदर का जिक्र करते हैं और कहते हैं कि नेपाल के रास्ते भारत आने से पहले सीमा हैदर ने पाकिस्तानी मिलिट्री कैंप में ट्रेनिंग ली थी.

वायरल ऑडियो क्लिप में क्या बातचीत हो रही है?

वायरल ऑडियो में गुलाम हैदर के वकील सीमा हैदर के पाकिस्तानी दोस्त से कुछ सवाल पूछते हैं. जवाब में जानकारी दी जाती है कि सीमा हैदर के चाचा गुलाम अकबर पाकिस्तानी फौज में हैं. सीमा अक्सर गुलाम अकबर से मिलने मिलिट्री कैंप में जाती थी. इस दौरान सीमा हफ्ता, 10 दिन मिलिट्री कैंप में ही रहती थी. 

ऑडियो क्लिप में सीमा हैदर का पाकिस्तानी दोस्त ये भी दावा करता है कि जो रिक्शावाला सीमा को मिलिट्री कैंप ले जाता था, वो पिछले कई महीनों से गायब है. वायरल ऑडियो के बारे में मोमिन मलिक का कहना है कि उनकी बातचीत सीमा हैदर के पाकिस्तानी दोस्त से हुई है, जिसने कई जानकारियां दी हैं.

सीमा के बारे में गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक ने क्या कहा?

सीमा हैदर के पूर्व पति गुलाम हैदर के वकील मोमिन ने सीमा हैदर को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि 'झूठे प्यार' का हवाला देकर आई सीमा हैदर भारत के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकती है. ये बात सीमा के जानने वाले शख्स से बातचीत के बाद साबित भी होती है. ऐसे में सीमा हैदर की जमानत को रद्द कर देना चाहिए और उसे वापस जेल भेज देना चाहिए.

वायरल ऑडियो को लेकर सीमा हैदर ने क्या सफाई दी?

वायरल ऑडियो को लेकर सीमा हैदर की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा है कि कुछ लोग फर्जी खबर चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ जो जांच शुरू हुई थी, वो आज भी जारी है. आगे भी मैं जांच एजेंसियों का पूरा सहयोग करुंगी. मैं खुद सुरक्षा एजेंसियों से अपील करती हूं कि भारत में रहने वाले कुछ ऐसे लोग भी है, जो यहां रहकर पाकिस्तान का गुनगान करते हैं. ऐसे लोगों की भी पड़ताल होनी चाहिए. उधर, सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने कहा कि एटीएस और यूपी पुलिस लगातार पड़ताल कर रही है. अगर कोई शक है, तो NIA भी जांच कर सकती है.