Seema Haider Pregnant: सीमा हैदर ने प्रेग्नेंसी किट दिखाकर दे दी गुड न्यूज, खुशी से झूम उठा सचिन, तहलका मचा रहा वीडियो
सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी 2024 में जबरदस्त चर्चा में रही. कैसे एक पाकिस्तानी महिला एक हिंदुस्तानी शख्स के प्यार में पड़कर तमाम सरहदों को लांघते हुए भारत आ गई, मीडिया ने इस लव स्टोरी को खूब भुनाया और जमकर टीआरपी बंटोरी.
सचिन मीणा के प्यार में पड़कर पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर ने अब इस बात का पक्का सबूत दे दिया है कि वह जल्द ही सचिन के बच्चे की मां बनने वाली हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा अपने पति सचिन को अपनी प्रेग्नेंसी किट दिखाकर अपने प्रेग्नेंट होने का सबूत देती हैं. सचिन को इस बात पर विश्वास नहीं होता और वह सीमा से पूछता है कि क्या सच में?
इस पर सीमा कहती हैं हां अब तुम पापा बनने वाले हो. सीमा की बात सुनकर सचिन खुशी से झूम उठता है और सीमा को गले से लगा लेता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जोर पकड़ रहा है और जमकर वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. अब सचिन और सीमा के फैंस को उनके घर पर किलकारी गूंजने का बेसब्री से इंतजार है.
2024 में इस लव स्टोरी ने काटा था बवाल
सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी 2024 में जबरदस्त चर्चा में रही. कैसे एक पाकिस्तानी महिला एक हिंदुस्तानी शख्स के प्यार में पड़कर तमाम सरहदों को लांघते हुए भारत आ गई, मीडिया ने इस लव स्टोरी को खूब भुनाया और जमकर टीआरपी बंटोरी.
हालांकि सीमा पर कुछ लोगों ने पाकिस्तान की जासूस होने का आरोप भी लगाया. हालांकि सीमा ने इन आरोपों से साफ इनकार कर दिया. चूंकि सीमा अवैध तरीके से भारत आईं इसलिए उन्हें कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ रहा है. अगर कोर्ट से सीमा को झटका लगता है तो उनका भारत में रहना मुश्किल हो सकता है. बहरहाल कोर्ट का फैसला जब आएगा तब आएगा फिलहाल सीमा ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव में चैन से जिंदगी गुजार रही हैं.