Seema Haider Daughter: ग्रेटर नोएडा में कुछ सालों पहले शुरु हुई अनोखी प्रेम कहानी ने फिर सुर्खियां बटोरी हैं. पाकिस्तान से आई सीमा हैदर, जो अपने प्रेमी सचिन मीणा के लिए सरहद पार कर भारत पहुंची थीं, ने आज एक बेटी को जन्म दिया हैं. सोमवार को ग्रेटर नोएडा के कृष्णा अस्पताल में सीमा ने अपनी बेटी को जन्म दिया, जो सचिन के साथ उनकी पहली बेटी है. इससे पहले, सीमा के अपने पहले पति से चार बच्चे हैं, जो उनके साथ पाकिस्तान से भारत आए थे.
इस खुशखबरी के साथ ही एक बड़ा सवाल लोगों के मन में उठ रहा है - क्या सीमा और सचिन की इस नन्ही बेटी को भारत की नागरिकता मिल पाएगी? आइए, जानते हैं क्या कहता है भारत का कानून.
सीमा हैदर और सचिन मीणा की मुलाकात की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है. साल 2023 में ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म पबजी (PUBG) पर दोनों मिले थे. गेम खेलते-खेलते दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे यह दोस्ती गहरे प्यार में बदल गई. अपने प्यार को परवान चढ़ाने के लिए सीमा ने बड़ा कदम उठाया. वह अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में दाखिल हुईं. सचिन से मिलने के बाद दोनों ने नेपाल में हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई और ग्रेटर नोएडा में साथ रहने लगे. हालांकि, अवैध प्रवेश के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया.
सीमा और सचिन की बेटी के जन्म के बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या उसे भारत की नागरिकता मिलेगी. भारतीय नागरिकता अधिनियम, 1955 के मुताबिक, भारत में जन्मा कोई भी बच्चा तब भारतीय नागरिक माना जाता है, जब उसके माता-पिता में से कम से कम एक भारतीय नागरिक हो और दूसरा अवैध प्रवासी न हो.
सचिन मीणा एक भारतीय नागरिक हैं, लेकिन सीमा हैदर का मामला उलझा हुआ है. सीमा ने 2023 में अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था और अभी तक उन्हें भारतीय नागरिकता नहीं मिली है. ऐसे में, उनकी बेटी को भारत की नागरिकता मिलना आसान नहीं दिखता.