अलविदा जुमे की नमाज को लेकर संभल से लखनऊ तक सुरक्षा चाक-चौबंद, ड्रोन से की जा रही निगरानी
Alvida Jumma Mubarak 2025: आज रमजान का अंतिम जुमा है. अलविदा नमाज के लिए मेरठ से प्रयागराज तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी की जाएगी.
Alvida Jumma Mubarak 2025: रमजान का आखिरी जुमा अलविदा आज कड़ी सुरक्षा के बीच अदा किया जाएगा. संभल से लेकर लखनऊ और प्रयागराज तक प्रशासन अलर्ट मोड पर है. संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है और सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है.
सड़क और छतों पर नमाज की अनुमति नहीं
संभल के अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) श्रीश चंद्र ने कहा कि परंपरागत ढंग से नमाज अदा करने पर कोई रोक नहीं है, लेकिन छतों पर भीड़ इकट्ठा करने की मनाही है ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना को रोका जा सके. उन्होंने यह भी साफ किया कि सड़क पर नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं दी गई है, ताकि यातायात बाधित न हो और किसी तरह की अप्रिय घटना न हो.
मेरठ, लखनऊ और प्रयागराज में भी सुरक्षा कड़ी
प्रदेश भर में 2500 से अधिक लोगों को पाबंद किया गया है. मेरठ में ईदगाह और अन्य संवेदनशील स्थानों के आसपास सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. लखनऊ और प्रयागराज में भी पुलिस बल तैनात है ताकि किसी भी स्थिति को संभाला जा सके.
वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ विरोध
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने मुसलमानों से अपील की है कि वे वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के विरोध में अपने हाथों पर काली पट्टी बांधकर मस्जिद आएं और शांतिपूर्ण विरोध दर्ज करें. बोर्ड ने इस बिल को मुसलमानों को धार्मिक संस्थाओं से बेदखल करने की साजिश करार दिया है और हर मुसलमान से इस कानून का विरोध करने की अपील की है.
सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट
यूपी पुलिस प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि नमाज शांतिपूर्ण माहौल में अदा हो और कहीं भी कोई गड़बड़ी न हो. संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया है और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है.
Also Read
- ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में ममता बनर्जी के भाषण का छात्रों ने किया विरोध, देखें ये वायरल VIDEO
- Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी के रेट में जबरदस्त उछाल, जानें 22 कैरेट गोल्ड का क्या है नया रेट?
- Chaitra Navratri 2025: कर्क से लेकर मकर तक, नवरात्रि के दौरान इन 4 राशियों चमकेगी किस्मत; मां दुर्गा की कृपा से मिलेगा सफलता