menu-icon
India Daily

लखनऊ के ट्रामा सेंटर में सिक्योरिटी गार्ड्स ने तीमारदार को पीटा, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाने के दौरान हुआ बवाल, वीडियो वायरल

यह पहली बार नहीं है जब ट्रामा सेंटर में सिक्योरिटी गार्डों ने मरीज के परिजनों के साथ मारपीट की हो. इससे पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आई हैं और उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. इन घटनाओं से ट्रामा सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
security guards beaten attendant in Lucknow KGM viral video

लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर में सुरक्षा कर्मियों ने एक मरीज के तीमारदार के साथ मारपीट कर दी. यह घटना शुक्रवार की आधी रात को हुई, जब मरीज के परिजन इलाज के लिए ट्रामा सेंटर पहुंचे.

मारपीट के कारण मरीज की मौत, परिजनों का आरोप

मरीज के परिजनों का आरोप है कि सिक्योरिटी गार्ड और स्टाफ ने उनके साथ बदसलूकी की और मारपीट की.
इस मारपीट के कारण मरीज की मौत हो गई. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मारपीट होती हुई दिखाई दे रही है.

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

यह पहली बार नहीं है जब ट्रामा सेंटर में सिक्योरिटी गार्डों ने मरीज के परिजनों के साथ मारपीट की हो. इससे पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आई हैं और उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. इन घटनाओं से ट्रामा सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.

परिजनों में आक्रोश

इस घटना के बाद मरीज के परिजनों में आक्रोश है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. परिजनों ने यह भी कहा है कि ट्रामा सेंटर में सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर किया जाना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.

परिजनों का आरोप है कि उनके बच्चे की मौत हो जाने के बावजूद ट्रॉमा सेंटर के गार्ड्स ने उन्हें जबरन रोके रखा और बॉडी देने में आनाकानी की। जब परिजन शव को ले जाने लगे, तो गार्ड्स ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी.

जांच की मांग

इस घटना के बाद लोगों ने मांग की है कि इस मामले की गहन जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए. यह घटना लखनऊ के ट्रामा सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है. यह जरूरी है कि प्रशासन इस मामले में सख्त कार्रवाई करे और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाए.

क्या बोली पुलिस
इस पूरी घटना को लेकर इंस्पेक्टर चौक नागेश उपाध्याय ने कहा कि एक व्यक्ति की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी, जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा था लेकिन परिजन इसका विरोध कर रहे थे और समझाने पर वे झगड़ा करने पर आमादा हो गए. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.