menu-icon
India Daily

तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने के लिए टोका, तो ड्राइवर ने सिक्योरिटी गार्ड को ट्रैक्टर से कुचल दिया, सीसीटीवी में कैद हुआ खौफनाक मंजर

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सिक्योरिटी गार्ड को तेज रफ्तार ट्रैक्टर चलाने का विरोध करना भारी पड़ गया. आरोप है कि ट्रैक्टर चालक ने पुरानी रंजिश के चलते गेट के बाहर बैठे गार्ड को ट्रैक्टर से कुचल दिया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Security guard amit verma
Courtesy: x

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सिक्योरिटी गार्ड को तेज रफ्तार ट्रैक्टर चलाने का विरोध करना भारी पड़ गया. आरोप है कि ट्रैक्टर चालक ने पुरानी रंजिश के चलते गेट के बाहर बैठे गार्ड को ट्रैक्टर से कुचल दिया.

यह पूरी वारदात वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक पर FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ट्रैक्टर ड्राइवर ने सिक्योरिटी गार्ड को रौंदा 

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सिक्योरिटी गार्ड अमित वर्मा सड़क के किनारे गेट के बाहर एक कुर्सी पर बैठा हुआ है. तभी वहां एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर आती है. अमित इससे पहले कि कुछ समझ पाता, ट्रैक्टर उसके ज्यादा करीब आ जाती है. इसके बाद ट्रैक्टर सिक्योरिटी गार्ड को रौंदते हुए निकल जाती है। इस दर्दनाक वारदात में सिक्योरिटी गार्ड बुरी तरह से घायल हो गया है, जिसका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है.

सीसीटीवी फुटेज से सामने आई वारदात

सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद पुलिस घटना की जांच कर रही है. वारदात शाहजहांपुर थाना आरसी मिशन क्षेत्र के कनेंग गांव की है. पुलिस आरोपी ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुटी है. फिलहाल ट्रैक्टर चालक पर FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.