Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सिक्योरिटी गार्ड को तेज रफ्तार ट्रैक्टर चलाने का विरोध करना भारी पड़ गया. आरोप है कि ट्रैक्टर चालक ने पुरानी रंजिश के चलते गेट के बाहर बैठे गार्ड को ट्रैक्टर से कुचल दिया.
यह पूरी वारदात वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक पर FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
#शाहजहांपुर से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर चलाने का विरोध करना सिक्योरिटी गार्ड को भारी पड़ गया। आरोप है कि ट्रैक्टर चालक ने रंजिश के चलते गेट के बाहर बैठे गार्ड को ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचल दिया। यह पूरा हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसका… pic.twitter.com/8p0zPCoavY
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 2, 2025
ट्रैक्टर ड्राइवर ने सिक्योरिटी गार्ड को रौंदा
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सिक्योरिटी गार्ड अमित वर्मा सड़क के किनारे गेट के बाहर एक कुर्सी पर बैठा हुआ है. तभी वहां एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर आती है. अमित इससे पहले कि कुछ समझ पाता, ट्रैक्टर उसके ज्यादा करीब आ जाती है. इसके बाद ट्रैक्टर सिक्योरिटी गार्ड को रौंदते हुए निकल जाती है। इस दर्दनाक वारदात में सिक्योरिटी गार्ड बुरी तरह से घायल हो गया है, जिसका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है.
सीसीटीवी फुटेज से सामने आई वारदात
सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद पुलिस घटना की जांच कर रही है. वारदात शाहजहांपुर थाना आरसी मिशन क्षेत्र के कनेंग गांव की है. पुलिस आरोपी ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुटी है. फिलहाल ट्रैक्टर चालक पर FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.