menu-icon
India Daily

सेकंड हैंड कार खरीदार सावधान, कहीं आपको तो नहीं लग गया लाखों का चूना!

अगर आप सेकंड हैंड कार खरीदने की तैयारी में हैं तो सावधान हो जाएं क्योंकि आपकी जरा सी लापरवाही के कारण आपको लाखों रुपए का चूना लग सकता है, क्योंकि जिस गाड़ी को आप खरीदने जा रहे हैं हो सकता है उसकी क्लोनिंग हुई हो.

auth-image
Edited By: Santosh Pathak
Car Cloning
Courtesy: @ColinBrown1968

Noida Crime: अगर आप सेकंड हैंड कार खरीदने की तैयारी में हैं तो सावधान हो जाएं क्योंकि आपकी जरा सी लापरवाही के कारण आपको लाखों रुपए का चूना लग सकता है, क्योंकि जिस गाड़ी को आप खरीदने जा रहे हैं वह गाड़ी चोरी की हो सकती है. सेक्टर 63 थाने की पुलिस ने एक ऐसे ही गैंग का पर्दाफाश किया है जो चोरी की गाड़ियों के चेचिस नंबर में थोड़ा बदलाव करके उसे बेच देते थे और गाड़ी पर किसी और गाड़ी की नंबर प्लेट लगा देते थे. इस प्रकार सड़क पर एक ही नंबर की दो गाड़ियां दौड़ रही होती थीं. पुलिस ने  cars 24 के कर्मचारी सहित 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

ऐसे हुआ मामले का खुलासा 

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि नितिन तोमर निवासी सेक्टर-93  द्वारा थाना सेक्टर 63 नोएडा पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी कार  UP 15 DQ 3260  के गाजियाबाद एवं अलवर (राजस्थान) में 500 एन 1000 रुपये के 02 चालान कटे हैं, जबकि उनकी गाड़ी अलवर और गाजियाबाद कभी गई ही नहीं. इसी तरह उसको जानकारी मिली कि उसकी गाड़ी की सर्विस हो चुकी है, जबकि वो सर्विस कराने गया तक नहीं. इन शिकायतों के चलते थाना सेक्टर 63 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की.

डीसीपी ने बताया कि थाना सेक्टर 63, नोएडा पुलिस द्वारा टीम बनाकर गाड़ी नं० UP 15 DQ 9260 के सम्बन्ध में जांच करते हुए निखिल खत्री द्वारा cars 24 को उक्त गाड़ी के सम्बन्ध में किये गये पेमेंट के खातों की डिटेल एवं cars 24 द्वारा उक्त गाड़ी को खरीदने में पेमेंट किये गये खाते की डिटेल प्राप्त की गयी तो cars 24 द्वारा संकेत, कुलदीप, अभिषेक एवं अमन निवासीगण पल्ला फरीदाबाद हरियाणा के खातों में लाखों रुपयों का पेमेंट होना प्रकाश में आया.

गाड़ियों की क्लोनिंग से लगा लाखों का चूना

पुलिस ने cars 24 के मुख्यालय गुरुग्राम हरियाणा में जाकर cars 24 कम्पनी के माध्यम से पिछले 02 सालों के दौरान बेची गईं गाड़ियां जिनकी आरसी ट्रांसफर नहीं हुई है की जांच की तो पता चला कि 7 गाड़ियों की क्लोनिंग हुई है जिनके इंजन नंबर एवं चेसिस नंबर बदले हुए थे और उनकी आरसी ट्रांसफर नहीं की गयी थी. ये सभी गाड़ियां चोरी की थीं. इन संदिग्ध गाड़ियों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया.

Cars 24 के कर्मचारी के साथ मिलकर होता था क्लोनिंग का खेल 
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि ये लोग अपने साथी पुरु, मोहसीन, कुंदन गिरी, जंयत जैना व नौशाद के साथ मिलकर भिन-भिन्न जनपदों एवं राज्यों से चोरी कर लायी गयीं चार पहिया लग्जरी गाड़ियों का क्लोन बनाकर cars 24 को बेचा जाता था, जहां से cars 24 द्वारा गाड़ियां बेची जातीं हैं. इस प्रकार cars 24 को बेची गयी गाड़ियों का पैसा हम सबके अपने-अपने खाते में cars 24 के माध्यम से आता था. उक्त गाड़ियों को चोरी करने का कार्य मोहसीन, पुरु, नौशाद द्वारा किया जाता था तथा कुन्दन गिरि जोकि cars 24 का पूर्व कर्मचारी है, के द्वारा अपने साथी जयन्त कुमार उर्फ जीना के द्वारा निरीक्षण कराकर cars 24 को बेचा जाता है.

चार अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस ने जिन चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है उनमें कुलदीप यादव निवासी हरियाणा (21), अभिषेक निवासी जिला फरीदाबाद (23), संकेत कुमार सिंह निवासी जिला फरीदाबाद हरियाणा (23), अमन कुमार निवासी जिला फरीदाबाद हरियाणा (23) शामिल हैं.