menu-icon
India Daily

टायर फटने से गेंद की तरह नाच गई स्कॉर्पियो, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसे का Video, 4 बच्चों समेत 7 लोग घायल

स्कॉर्पियो का टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और करीब 8 बार पलट गई. कार सवार दिल्ली से बिहार के बेगूसराय जा रहे थे. घायलों में मुकेश, रुपेश, रुपेश की पत्नी रंजना और उनके 4 बच्चे रितिका, ऋषभ, रिया और रिद्धि शामिल हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Viral Video
Courtesy: Social Media

गाजीपुर के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हुआ. हादसे में 4 बच्चे समेत 7 लोग बुरी तरह घायल हो गए. 6 फरवरी को हुए सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.  स्कॉर्पियो का टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और करीब 8 बार पलट गई.  कार सवार दिल्ली से बिहार के बेगूसराय जा रहे थे. घायलों में मुकेश, रुपेश, रुपेश की पत्नी रंजना और उनके 4 बच्चे रितिका, ऋषभ, रिया और रिद्धि शामिल हैं. 

सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए मऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. सभी का इलाज जारी है, जबकि हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हो गया.

वायरल हुए सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे स्कार्पियो एक्सप्रेस-वे पर किसी गेंद की तरह कई बार उछली और पलटी खाती हुई रुकी. गाड़ी के कई लोग बाहर गिरते भी दिखे. कुछ देर तक हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ.