Saurabh Rajput Murder Case: मेरठ का सौरभ राजपुत मर्डर केस काफी चर्चा में है. हर दिन कोई न कोई चौंकाने वाला खुलासा हो ही जाता है. बता दें कि मुस्कान रस्तोगी ने कथित तौर पर अपने पति को नशीला पदार्थ खिलाया और उसकी हत्या कर दी. फिर उसके शव के टुकड़े कर दिए और उसे अपने प्रेमी की मदद से ड्रम में बंद कर दिया. कहा जा रहा है कि मुस्कान ने अपराध से कुछ दिन पहले एंटीडिप्रेसेंट दवाइयां खरीदी थीं.
मेरठ के ड्रग इंस्पेक्टर पीयूष शर्मा के अनुसार, मुस्कान ने अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या से तीन दिन पहले 1 मार्च को एंटीडिप्रेसेंट और नींद की गोलियों समेत तीन प्रिस्क्रिप्शन दवाइयां खरीदी थीं. रविवार को यूपी के अधिकारियों ने मेरठ में एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा और इस बात की पुष्टि की कि मुस्कान ने 1 मार्च को दवाइयां खरीदीं थीं. इसके डॉक्यूमेंट भी जब्त किए. हालांकि, अधिकारियों ने अभी तक यह वेरिफाई नहीं किया है कि 4 मार्च को उसकी हत्या से पहले इन दवाओं का इस्तेमाल उसके पति को नशीला पदार्थ देने के लिए किया गया था या नहीं.
ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि वो अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं लेकिन हां वह इस स्टोर से दवाईयां खरीदती थीं. हमने रिकॉर्ड इक्ट्ठा किए हैं और जांच कर रहे हैं कि खरीदी गई दवाएं एनआरएक्स कैटेगरी में आती हैं या नहीं, जिनके लिए प्रिस्क्रिप्शन की जरूरत होती है और उन्हें कहां डिस्ट्रीब्यूट किया गया था. अधिकारी ने बताया कि मेडिकल स्टोर के रिकॉर्ड से पता चला है कि मुस्कान ने तीन तरह की दवाइयां खरीदी थीं जिसमें एक एंटासिड, एक एंटी-एंग्जाइटी दवा और एक मिडाजोलम इंजेक्शन था.
मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर सौरभ राजपूत की हत्या कर दी और उसके क्षत-विक्षत शरीर को सीमेंट से भरे ड्रम में बंद कर दिया. पोस्टमार्टम से अपराध की क्रूरता का पता चला है जिसमें सौरभ का सिर धड़ से अलग कर दिया गया था, दोनों हाथ कलाई से कटे हुए थे और उसके पैर पीछे की करफ मुड़े हुए थे, जिससे लगता है कि शव को ड्रम के अंदर फिट करने की कोशिश की गई थी. मौत का कारण सदमे और बहुत ज्यादा खून बहना बताया गया है.