menu-icon
India Daily

'स्वर्ग से मां ने साहिल को दिया सौरभ की हत्या का आदेश', मुस्कान ने पति की हत्या के लिए प्रेमी को कैसे किया तैयार?

Saurabh Rajput Murder Case: सौरभ राजपूत मर्डर केस में मुस्कान का एक ऐसा बयान सामने आया है जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Saurabh Rajput Murder Case

Saurabh Rajput Murder Case: मेरठ मर्डर केस के बारे में तो आपको पता ही होगा. अगर किसी को नहीं पता है तो बता दें कि जब एक्स मर्चेंट नेवी ऑफिसर सौरभ राजपूत 24 फरवरी को लंदन से मेरठ वापस आया, तो उसने अगले दिन अपनी पत्नी को उसके बर्थडे पर सरप्राइज देने का प्लान बनाई. लेकिन उसका हर प्लान तब हमेशा के लिए खामोश हो गया जब उसकी पत्नी ने ही उसे मौत के घाट उतार दिया. 

इस मामले में अब तक क्या हुआ ये हम आपको पहले भी बता चुके हैं लेकिन एक ऐसी बात भी मुस्कान (पत्नी) ने कही है जिस पर भरोसा करना पाना मुश्किल है. एसपी (सिटी) आयुष विक्रम सिंह ने इस प्लान के बारे में बताया जिसमें बनाने में कई महीने लग गए थे. इन्होंने बताया कि मुस्कान नवंबर से ही हत्या की साजिश रच रही थी. उसने फर्जी स्नैपचैट मैसेजेज के जरिए साहिल को बहकाया था. साथ ही उसे विश्वास दिलाया था कि उसकी ये उसकी मृत मां का आदेश है. 

बता दें कि साहिल की मां का कई साल पहले निधन हो गया था और मुस्कान ने उसके दुख का फायदा उठाया. उसने उसे यकीन दिलाया कि उसकी मां का पुनर्जन्म हुआ है और वह उससे बात कर रही है. साहिल को अपनी बातों में फंसाकर मुस्कान ने उसे सौरभ को मारने के लिए उकसाया था. 

कैसे किया था कत्ल: 

सौरभ के लौटने से कुछ दिन पहले, उसने दो चाकू खरीदे. ये चाकू चिकन काटने वाले थे. जब वो घर आया तो उसे बेहोशी की दवा दे दी. इसके बाद उस पर चाकू से वार किया और शरीर के टुकड़े कर दिए. सौरभ का सिर काट दिया गया था और उसके शव को लगभग दो हफ्ते तक ब्लू कलर के प्लास्टिक के ड्रम में सीमेंट में सड़ने के लिए छोड़ दिया गया था. 

मुस्कान की मां ने कहा- फांसी दो:

मुस्कान रस्तोगी के माता-पिता ने कहा, "उसे फांसी पर लटका देना चाहिए." मुस्कान रस्तोगी के माता-पिता ने उसके लिए सबसे कठोर सजा की मांग की है.