Saurabh Rajput Murder Case: सौरभ राजपूत हत्याकांड में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. उनकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. साहिल न सिर्फ साइको था, बल्कि भूत-प्रेत और तंत्र-मंत्र में गहरा विश्वास रखता था. पुलिस को उसके कमरे से डरावनी पेंटिंग्स, नशीली चीजें और तांत्रिक सामग्री मिली हैं.
साइको था साहिल, करता था अजीबोगरीब हरकतें
बता दें कि पुलिस जांच में सामने आया कि साहिल शुक्ला न केवल भूत-प्रेत और झाड़-फूंक में यकीन करता था, बल्कि खुद भी ऐसे ही काम करता था. पुलिस जब उसके कमरे तक पहुंची तो वहां का माहौल देख दंग रह गई. कमरे में कई डरावनी पेंटिंग्स लगी थीं, जिनमें से अधिकतर उसने खुद अपने हाथों से बनाई थीं. इसके अलावा, वहां बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ और तंत्र-मंत्र से जुड़ी वस्तुएं भी पाई गईं.
स्नैपचैट के जरिए करता था 'मरी हुई' मां से बात
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि साहिल स्नैपचैट के जरिए अपनी मृत मां से संवाद करने का दावा करता था. लेकिन जब पुलिस ने जांच की, तो पता चला कि यह सब मुस्कान की चाल थी. उसने साहिल की मां के नाम से एक फर्जी स्नैपचैट आईडी बनाई थी और उसी के जरिए साहिल को अपने पति की हत्या के लिए उकसाया.
नशे की हालत में दी थी हत्या को अंजाम
बताते चले कि साहिल का कमरा किसी तांत्रिक के ठिकाने से कम नहीं था. वहां पुलिस को गांजा, भांग और स्मैक जैसी नशीली चीजें मिलीं. बताया जा रहा है कि साहिल अक्सर नशे में धुत होकर डरावनी पेंटिंग्स बनाता था और तंत्र-मंत्र में लिप्त रहता था.
ड्रम में सील किया शव, फिर ऐसे हुआ खुलासा
घटना को लेकर पुलिस जांच में सामने आया कि मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ की हत्या की और शव को एक बड़े ड्रम में डालकर सीमेंट से सील कर दिया. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के अनुसार, पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.