पत्नी को बर्थडे सरप्राइज देने लंदन से आया था सौरभ राजपूत, बीबी ने आशिक साहिल के साथ मिलकर दिया मौत का 'रिटर्न गिफ्ट'
Merchant Navy Employee Murdered by Wife: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने मर्चेंट नेवी अधिकारी पति की हत्या कर दी. हालांकि पति इस दौरान अपनी सौरभ अपनी पत्नी को बर्थडे गिफ्ट देने आया था.
Merchant Navy Employee Murdered by Wife: उत्तर प्रदेश के मेरठ से अपराध की एक बड़ी घटना सामने आई है. जिसमें एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने मर्चेंट नेवी अधिकारी पति की हत्या कर दी. मिल रही जानकारी के मुताबिक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर शव को 15 टुकड़ों में काट दिया. इतना के बाद भी महिला को होश नहीं आया और उसने अवशेषों को सीमेंट से भरे ड्रेम में बंद कर दिया.
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि घटना में शामिल दोनों आरोपियों गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके बाद मृतक की पत्नि मुस्कान और महिला का प्रेमी साहिल से पूछताछ की जा रही है.
सीमेंट के ड्रम से निकाला शव
मेरठ के इंदिरा नगर में एक इलाके से दुर्गंध आने के बाद इस अपराध से पर्दा हठा. हालांकि इससे पहले 4 मार्च को मर्चेंट नेवी ऑफिसर सौरभ राजपूत के लापता होने की शिकायत पुलिस में की गई थी. शिकायत मिलने के बाद से लगातार जांच की जा रही थी. उसी दौरान एक युवक का शव एक ड्रम से निकाला गया. पुलिस ने बताया कि महिला और उसके प्रेमी ने मिलकर सौरभ के 15 टुकड़े कर दिए. जिसके बाद उसके शव को ड्रम में डालकर उसे सीमेंट से बंद कर दिया. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपने जुर्म को कबूल कर लिया है.
पति की हत्या के बाद हिल स्टेशन घूमने गई पत्नी
मृतक के परिवार वालों ने बताया कि मुस्कान अपने पति सौरभ के फोन से लोगों को मैसेज भेजकर गुमराह करने की कोशिश कर रही थी. घटना को अंजाम देने के बाद महिला अपने प्रेमी के साथ हिल स्टेशन घूमने भी गई थी. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि महिला ने 2016 में सौरभ से प्रेम विवाह की थी. दोनों शुरुआत में खुश थे, हालांकि परिवार वालों को इस शादी से नाराजगी थी.
जिसके कारण दंपति अपनी तीन साल की बच्ची के साथ इंद्रानगर फेज 1 में किराए की मकान में अपने परिवार से अलग होकर रहते थे. सौरभ मर्चेंट नेवी में काम करता था, जिसकी वजह से वो कई महीनों तक घर से दूर रहता था. इसी दौरान साहिल और मुस्कान की नजदीकियां बढ़ गई. हालांकि सौरभ लंदन से अपनी वाइफ को बर्थडे सरप्राइज देने आया था, इसी दौरान पकड़े जाने पर उसकी बीबी ने इस घटना को अंजाम दिया.
Also Read
- जर्मन शेफर्ड ने अपने मालिक का कर डाला शिकार, किस बात से गुस्सा होकर नोंच-नोंच कर मार डाला, कहां की है वारदात
- बुलंदशहर में दबंगई! युवक को तीन मंजिला मकान से लटकाकर बेरहमी से पीटा, देखें VIDEO
- पहले मर्चेंट नेवी से की लव मैरिज फिर साहिल से हो गया प्यार और मिलकर पति को उतार दिया मौत के घाट, ऐसे खुला राज