India Daily

मेरठ मर्डर का साइड इफेक्ट, पत्नी ने पति को दी काटकर ड्रम में भरने की धमकी; ईंट से फोड़ डाला सिर

Meerut Murder: सौरभ राजपूत हत्याकांड ने लोगों में गुस्से के साथ-साथ डर भी पैदा किया है. इस घटना का गहरा असर मेरठ के ही एक और इलाके में देखने को मिला. यहां रहने वाले एक दंपत्ति के बीच झगड़ा धमकी में बदल गया.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Meerut Murder
फॉलो करें:

Meerut Murder: सौरभ राजपूत हत्याकांड के बारे में आप सभी ने सुना होगा। इस मामले को लेकर लोगों में गुस्से के साथ-साथ डर भी पैदा किया है. इस घटना का गहरा असर मेरठ के ही एक और इलाके में देखने को मिला. यहां रहने वाले एक दंपत्ति के बीच झगड़ा धमकी में बदल गया. झगड़े के दौरान पत्नी ने अपने पति को सिर में ईंट मार दी जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. साथ ही पति को धमकी देते हुए कहा कि अगर उसने अपनी आदत नहीं बदली तो वो उसे काटकर ड्रम में डाल देगी. 

यह धमकी मुस्कान के मामले की तरफ इशारा करती है. इससे यह पता चलता है कि लोगों के दिमाग में सौरभ राजपूत हत्याकांड का गहरा असर पड़ा है. नए मामले की बात करें तो घायल पति थाने गया और पुलिस को आपबीती सुनाई. पुलिस ने उसका मेडिकल कराया. 

महिला ने आरोपों को नकारा: 

पत्नी ने सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया है. पत्नी दोनों बच्चों को लेकर थाने पहुंची. महिला ने बताया कि उसका पति अपनी मजदूरी का सारा पैसा शराब खर्च करता था. ऐसे में घर का खर्चा चलाना मुश्किल हो रहा था. एसएसआई रामगोपाल सिंह ने बताया कि घायल का मेडिकल करा दिया गया है और उन्हें अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है.

जानें सौरभ राजपूत हत्याकांड के बारे में:

बता दें कि 3 मार्च को मेरठ में मुस्कान रस्तोगी नाम की एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति का कत्ल कर दिया था. मुस्कान के प्रेमी का नाम साहिल शुक्ला और पति का नाम सौरभ राजपूत है. मुस्कान ने अपनी पति की चाकू मारकर हत्या की थी. साथ ही उसके शव के 15 टुकड़े करने के बाद उसे नीले ड्रम में भरकर सीमेंट से सील कर दिया था.