menu-icon
India Daily

25000 के ईनामी बदमाश संजय पहाड़िया को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, नोएडा में 70 से ज्यादा अपराधों में था शामिल

नोएडा पुलिस ने सौ से अधिक वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर संजय पहाड़िया को उसकी पत्नी रेखा पहाड़िया के साथ गिरफ्तार किया. दोनों के ऊपर दिल्ली-एनसीआर में 70 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
auth-image
Reported By: Santosh Pathak
sanjay pahadiya
Courtesy: santosh pathak

Noida News: गुरुवार, 2 जनवरी को थाना फेस-3 पुलिस ने चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हासिल की. पुलिस ने 70 से अधिक वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर संजय पहाड़िया को उसकी पत्नी रेखा पहाड़िया के साथ गिरफ्तार किया. गुरुवार सुबह चेकिंग के दौरान एक तेज एक्सयूवी-700 कार में सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिए. पुलिस की टीम ने जब उन्हें रूकने का इशारा किया तो वह नहीं रूके और मौका देखकर तेजी से भागने लगे. 

पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर आरोपी छठ पूजा रोड, सेक्टर-71 की तरफ भागे. जब पुलिस ने चारों ओर से घेरा, तो बचने के प्रयास में उन्होंने गाड़ी से उतरकर पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाब में, आत्मरक्षार्थ पुलिस ने फायरिंग की. इस दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. उसकी पहचान संजय पहाड़िया (पुत्र अमर सिंह पहाड़िया, निवासी खेरागढ़, आगरा; वर्तमान पता संगम विहार दिल्ली) के रूप में की गई. 

25000 की ईनामी बदमाश था संजय पहाड़िया

पुलिस आयुक्त ने बताया की घायल संजय पहाड़िया 25000 का ईनामी बदमाश था. सेंट्रल नोएडा के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि संजय पहाड़िया NCR में 70 से अधिक मामलों में शामिल था. घायल आरोपी पर थाना फेस-3 में पहले से केस चल रहा है. जिसके मुताबिक आरोपी पर एक्सयूवी-700 कार को चोरी का सामान ले जाने व बेचने में प्रयुक्त किया जाता था. 

बदमाशों की कार से पुलिस को क्या-क्या मिला?

बदमाशों के कब्जे से एक अवैध तंमचा, 1 जिन्दा कारतूस, 1 खोखा कारतूस,  5 पेटी अवैध शराब, दो अंगुठी पीली धातु, एक यूनियन बैंक की पासबुक और एक कार एक्सयूवी-700 बरामद हुई. घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है. पुलिस टीम द्वारा मौके से काम्बिंग के दौरान अभियुक्ता रेखा पत्नी संजय पहाड़िया निवासी ग्रा0 बिलावली, थाना खेरागढ़, जिला आगरा वर्तमान पता संगम विहार, दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है.