Sambhal Shahi Jama Masjid Namaz Time on Holi 14th March 2025: संभल शाही जामा मस्जिद के अध्यक्ष जफर अली ने बुधवार को घोषणा की कि 14 मार्च शुक्रवार की नमाज अब दोपहर 2:30 बजे होगी. यह निर्णय होली के त्यौहार के चलते लिया गया है. उन्होंने बताया कि मस्जिद में रंगाई और मरम्मत का काम 13 मार्च, गुरुवार से शुरू हो जाएगा.
संभल में पिछले साल 24 नवंबर को हुए दंगे अभी भी लोगों के बीच तनाव का कारण बने हुए हैं. इन दंगों में चार लोगों की जान गई थी और कई पुलिसकर्मियों सहित अन्य लोग घायल हुए थे. ऐसे में जफर अली ने दोनों समुदायों से होली के त्यौहार को शांति से मनाने और शुक्रवार की नमाज को सौहार्दपूर्ण वातावरण में अदा करने की अपील की है. उन्होंने लोगों से यह भी कहा कि होली के रंग खेलने वाली जगहों से दूर रहें और किसी भी तरह के असमाजिक तत्वों से बचकर रहें.
Sambhal, Uttar Pradesh: Advocate and President of Shahi Jama Masjid, Jafar Ali says, "I hereby announce the timing for Friday Namaz at Shahi Jama Masjid on behalf of my committee. Keeping in mind all aspects, and considering the peace, harmony and brotherhood of the city, we have… pic.twitter.com/iT6XGK4kR5
— IANS (@ians_india) March 12, 2025
होली के दौरान मस्जिदों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रशासन ने खास कदम उठाए हैं. शाही जामा मस्जिद को टारपोलिन (तारपोलिन) से ढक दिया गया है. जफर अली ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि यह एक सकारात्मक कदम है. इसके अलावा, मस्जिद के मुख्य द्वार की रंगाई और मरम्मत का काम शुरू होगा, लेकिन पिछली दीवारों पर रंगों से बचाव के लिए टारपोलिन पहले से ही डाला जा चुका है, इसलिए वहां का काम होली के बाद किया जाएगा. इस काम की निगरानी पुरातात्विक सर्वेक्षण भारत (ASI) की टीम द्वारा की जाएगी और मस्जिद कमेटी इसे देखेगी.
संभल के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने 7 मार्च को बताया कि 14 मार्च को हिंदू समुदाय के लोग होली खेलेंगे और मुस्लिम समुदाय की शुक्रवार की नमाज 2:30 बजे के बाद होगी. इस फैसले के बाद, प्रशासन ने सुरक्षा के लिए सात कंपनियां पीएसी (प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी) की तैनाती की है.
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने 7 मार्च को मीडिया से बातचीत में बताया कि इस बार होली और रमजान के दूसरे शुक्रवार का दिन एक साथ आ रहा है, इस कारण से दोनों समुदायों के बीच शांति बनाए रखने की अधिक जरूरत है. इसके लिए मोहल्ला स्तर पर शांति समिति की बैठकें भी आयोजित की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि पूरी संभल जिले में शांति बनी हुई है और पुलिस प्रशासन ने किसी भी तरह के असमाजिक तत्वों से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है.