Sambhal on high alert: शुक्रवार की नमाज से पहले संभल शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. पुलिस ने शाही जामा मस्जिद और आस-पास के इलाकों में फ्लैग मार्च किया, ताकि इलाके में शांति व्यवस्था बनी रहे. 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद पहली बार गुरुवार को बाजार खुले, जिसके बाद व्यापारियों ने नुकसान की शिकायत की.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीश चंद्रा के नेतृत्व में पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया. ASP ने कहा, 'स्थिति शांतिपूर्ण और कंट्रोल में है. हमने पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया है.'
19 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के कोर्ट-आदेशित सर्वे के बाद तनाव बढ़ गया था. दावा किया गया था कि मस्जिद की जगह पहले हरिहर मंदिर था. इसके बाद 24 नवंबर को हिंसा भड़क उठी, जिसमें चार लोगों की मौत हुई और कई घायल हो गए. शुक्रवार को कोर्ट में सर्वे रिपोर्ट पेश की जाएगी, जिसमें दोनों पक्षों को अपनी दलीलें देने का मौका मिलेगा.
#WATCH | Security continues to be deployed in UP's Sambhal following the stone pelting incident on November 24 over the Shahi Jama Masjid survey
— ANI (@ANI) November 29, 2024
Friday prayers will be offered at the mosque today pic.twitter.com/lchYiuNZX0
हिंसा के बाद से व्यापारियों को बड़े आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. सर्राफा व्यापारी अजय कुमार गुप्ता ने बताया, 'शादी का सीजन होने के बावजूद ग्राहक नहीं आ रहे हैं. हमारी बिक्री लगभग बंद हो गई है.' इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार कुशनावाज ने कहा कि हिंसा के कारण कारोबार पूरी तरह से ठप हो गया है.
#WATCH | Uttar Pradesh | Drone visuals from the area in Sambhal, where Shahi Jama Masjid is located.
— ANI (@ANI) November 29, 2024
Police are deployed in the area following the stone pelting incident on November 24. Friday prayers will be held at the mosque today
Drone visuals shot at 0710 hours pic.twitter.com/zKxDdPESEj
पुलिस ने दंगाइयों की पहचान के लिए CCTV फुटेज का उपयोग किया है और अब तक 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हिंसा से जुड़े 2,750 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही सात FIR भी दर्ज की गई हैं.
स्थानीय प्रशासन ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर नमाज के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की. शाही जामा मस्जिद के इमाम आफताब हुसैन वारसी ने कहा, 'अल्लाह से प्रार्थना है कि पहले की तरह शांति बनी रहे.' शहर काजी मोहम्मद अलाउद्दीन अजमली ने लोगों से अपील की कि वे अपने इलाकों की मस्जिदों में ही नमाज अदा करें.'
#WATCH | Metal detectors installed at the entrance of Shahi Jama Masjid in UP's Sambhal, ahead of the congregation of devotees for Friday prayers pic.twitter.com/asPNbPbeVK
— ANI (@ANI) November 29, 2024
व्यापार संघ के अध्यक्ष राजीव वार्ष्णेय ने कहा, 'हिंसा से व्यापारी सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं. प्रशासन को सुरक्षा के बेहतर इंतजाम करने चाहिए ताकि लोग बाहर आकर कारोबार कर सकें.'
#WATCH | Rapid Action Force (RAF) deployed in Uttar Pradesh's Sambhal
— ANI (@ANI) November 29, 2024
Stone pelting incident took place here on November 24 over the Shahi Jama Masjid survey. Friday prayers will be offered at the mosque today pic.twitter.com/ZD5dGte9oH
घटना के बाद इलाके में धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है, लेकिन लोग अभी भी अनिश्चितता और भय के माहौल में हैं. पुलिस और प्रशासन की कोशिश है कि इलाके में फिर से शांति और विश्वास बहाल हो सके.