Sambhal News: घोर कलयुग! पिता अपनी ही नाबालिग बेटी को बेचने की कर रहा था कोशिश
Sambhal News: संंभल में बनियाठेर इलाके के अमियापुर गांव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पिता अपनी ही 13 साल की नाबालिक बच्ची को बेचने की कोशिश कर रहा था. सूचना मिलने पर पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.
Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संंभल में बनियाठेर इलाके के अमियापुर गांव में मानव तस्करी का गम्भीर मामला सामने आया है. जहां एक पिता अपनी ही 13 साल की नाबालिग लडकी को बेचने जा रहा था. इस मामले में पुलिस ने पिता समेत 3 लोगों को गिरफ्तरा कर लिया है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि लड़की का पिता राजू अपनी 13 साल की नाबालिग बेटी को दो दलालों बबलू और कौशल शर्मा को 60 हजार रुपये में बेचना चाहता है. सूचना के मुताबिक पुलिस ने जाल बिछाकर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया और उनके पास से लड़की को भी बरामद कर लिया. बाद में पुलिस ने लड़की को वन स्पॉट सेंटर भेज दिया।
संभल एसपी ने दी जानकारी
इस मामले में संभल एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि मुखबिर खास से मिली सूचना पर संभल पुलिस बनियाठेरा इलाके में पहुंची, जहां पुलिस को दो लोग दिखे जो उस इलाके में नए थे. पुलिस को उन पर शक हुआ तो उनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन वो दोनों (बबलू और कौशल शर्मा) ने मौके से फरार होने की कोशिश की. पुलिस ने बच्ची के पिता समेत उन दोनों लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया.