Sambhal Honour Killing: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 14 साल की लड़की की हत्या की जांच कर रही पुलिस ने रविवार को उसकी मां और दो भाइयों को उसकी हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. लड़की की हत्या के बाद दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में गिरफ्तार भाइयों में से एक ने एक व्यक्ति का नाम आरोपी के तौर पर लिया था, जिसे पहले भी लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि हमने 18 सितंबर की रात को एफआईआर दर्ज करने के तुरंत बाद अपनी जांच शुरू कर दी और जैसे-जैसे हमारी जांच आगे बढ़ी, हमें इलाके के पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई शिकायत में खामियां मिलीं. हमें आश्चर्य हुआ कि जब हमला होने का दावा किया गया तो मृतक के साथ बाइक पर मौजूद भाई और मां कैसे बच गए?
बिश्नोई ने कहा कि उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल फोन विवरण के आधार पर पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि कक्षा 9 की छात्रा की हत्या 18 सितंबर को उसके परिवार के सदस्यों ने सोची-समझी योजना के तहत की थी.
संभल के एसपी ने कहा कि 20 साल के एक लड़के और उसके 24 साल के चाचा को लड़की के परिवार के सदस्यों की ओर से जानबूझकर आरोपी बनाया गया था, ताकि पुलिस को आसानी से विश्वास हो जाए कि दोनों ने बदला लेने के लिए उसकी हत्या कर दी होगी, क्योंकि दोनों को लड़की का अपहरण करने और उसके साथ बलात्कार करने के आरोप में फरवरी में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.
पुलिस ने कहा कि उनके पास यह निष्कर्ष निकालने के लिए पर्याप्त सबूत हैं कि लड़की की हत्या उसके दो भाइयों ने की थी. इस दौरान, आरोपियों की मां और चाचा ने भी हत्या में सहयोगी किया था. बिश्नोई ने कहा कि उन्होंने उसकी हत्या करने की बात कबूल की.
वारदात को कबूलने के बाद आरोपियों ने दावा किया कि वो (लड़की) अभी भी उस आदमी से प्यार करती थी जो पहले जेल में था और अब जमानत पर बाहर है. मृतका और आरोपियों की मां ने दावा किया कि उन्होंने उसे मारने का फैसला किया क्योंकि उसका प्रेम संबंध उनके परिवार को बदनाम कर रहा था.
एसपी ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर हमने आरोपी के कब्जे से हत्या में यूज किया गया हथियार भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने उसे नजदीक से दो गोलियां मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी.