Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति को मस्जिद के बाहर लोगों के एक समूह ने इसलिए पीटा क्योंकि उसने वक्फ बिल का समर्थन किया था. भाजपा समर्थक और उत्तर प्रदेश माइनॉरिटी कमीशन के पूर्व अध्यक्ष अशफाक सैफी के साले जाहिद सैफी पर गुरुवार शाम अबू बकर मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद हमला किया गया.
जाहिद सैफी के अनुसार, जब वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा शुरू हुई, तो वह मस्जिद से बाहर निकल रहे थे. जब अन्य लोगों ने विधेयक की आलोचना की, तो उन्होंने इसका बचाव करते हुए कहा कि यह सही है. लोगों के एक समूह ने विधेयक का समर्थन करने के लिए उनके साथ दुर्व्यवहार किया और फिर उन पर हमला कर दिया.
मीडिया से बात करते हुए कहा, 'जब मैं नमाज अदा करके बाहर आया तो मेरे साथ बदसलूकी की गई और मुझसे कहा गया कि तुम मुसलमान नहीं बल्कि हिंदू हो गए हो'. सैफी ने दावा किया कि रिजवान, नौशाद और शोएब समेत अन्य हमलावरों ने उन पर लाठी और धारदार हथियार से हमला किया, जिससे उनका कान घायल हो गया.
हमले के बाद हमलावर मौके से भाग गए. उन्होंने कहा, 'मुझे डंडे से पीटा गया और मेरे कान पर धारदार हथियार से वार किया गया, जिससे मैं कोई आवाज नहीं सुन पा रहा हूं और मेरा कान सुन्न हो गया है.' बाद में आसपास के लोग घायल सैफी को पुलिस स्टेशन ले गए, जहां अधिकारियों ने शिकायत दर्ज कर उन्हें इलाज के लिए भेज दिया. उन्होंने कहा, 'यही लड़ाई है और इसी वजह से मुझे पीटा गया है.'
हमले के बाद उनके साले अशफाक सैफी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्हें और उनके परिवार को धमकियां मिल रही हैं. उन्होंने लिखा,'मैंने और मेरे परिवार ने ऐसा कौन सा गुनाह किया है कि हमें इतनी बुरी तरह से गाली दी जा रही है और धमकाया जा रहा है?' एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मारपीट का मामला दर्ज कर तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया, 'जाहिद सैफी पर मारपीट का मामला संज्ञान में आया है. लोगों का पहले भी आरोपी पक्ष से विवाद हो चुका है. अब मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है.'