menu-icon
India Daily

'रंग से धर्म भ्रष्ट होता है तो घर से ना निकलें मुस्लिम...', होली को लेकर संभल CO का 'विस्फोटक' बयान वायरल

सीओ संभल ने कहा कि मेरा साफ-साफ कहना है कि अगर किसी मुस्लिम को लगता है कि होली के रंग से उसका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो वह उस दिन घर से ना निकले और अगर निकले तो उसका इतना बड़ा दिल होना चाहिए कि भाई सब एक जैसे हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Sambhal CO Anuj Chaudhary statement regarding juma during Holi and Ramzan

संभल सीओ अनुज चौधरी एक बार फिर से अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं. अनुज चौधरी ने होली और रमजान के दौरान पड़ने वाले जुमे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जुमा साल में 52 बार आता है, जबकि होली साल में एक बार आती है. ऐसे में अगर किसी मुस्लिम को होली के रंग से दिक्कत है तो वह अपने घर से ना निकलें. सोशल मीडिया पर उनका यह बयान तेजी से वायरल हो रहा है.

धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो घर से ना निकले
सीओ संभल ने कहा कि मेरा साफ-साफ कहना है कि अगर किसी मुस्लिम को लगता है कि होली के रंग से उसका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो वह उस दिन घर से ना निकले और अगर निकले तो उसका इतना बड़ा दिल होना चाहिए कि भाई सब एक जैसे हैं.

रंग तो रंग है
अनुज चौधरी ने कहा कि जिस तरह से मुस्लिम समाज को ईद का इंतजार रहता है उसी तरह हिंदू भी होली का इंतजार करते हैं और होली तो रंग डाल के, मिठाई खिला के और बुरा ना मानो होली है कहकर मनाई जाती है.

तभी शांति बनी रहेगी
उन्होंने कहा कि अगर होली के रंग से दिक्कत है तो वह अपने घर से ना निकले, तभी शांति बनी रहेगी और इससे एक अच्छा संदेश जाएगा. उन्होंने कहा कि संभल प्रशासन किसी भी पक्ष से किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगा.