Video: BJP स्टीकर लगाकर खुलेआम गुंडागर्दी, पहले बाइक सवार को रौंदा, फिर 2 किमी घसीटा बाइक
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक बोलेरो ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिसके बाद बाइक बोलेरो में फंस गई और करीब 2 किलोमीटर तक घसीटती रही. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कार के पीछे बीजेपी का स्टीकर भी नजर आ रहा है. बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.
Sambhal Viral Video: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में चौंका देने वाला हादसा सामने आया है. जहां एक बोलेरो ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिसके बाद बाइक बोलेरो में फंस गई और घिसटने लगी. बोलोरो चालक ने गाड़ी की स्पीड तेज कर दी और करीब 2 किलोमीटर तक बाइक सवार को घसीटते हुए ले गया. इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक्स पर वीडियो पोस्ट के मुताबिक, कार के पीछे बीजेपी का स्टीकर लगा हुआ है.
इस दौरान बाइक से लगातार चिनगारी निकलती रही. हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे देख लोग हैरान हैं.
बोलेरो गाड़ी ने पीछे से टक्कर मारी
यह हादसा संभल जिले के सदर कोतवाली इलाके के मुरादाबाद मार्ग स्थित वाजिदपुरम के पास हुआ. जानकारी के अनुसार, मुरादाबाद जिले के शहजाद खेड़ा गांव के निवासी सुखवीर रविवार शाम को अपनी ससुराल से बाइक से घर लौट रहे थे. जैसे ही वे मुरादाबाद मार्ग पर पहुंचे, एक बोलेरो गाड़ी ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी.
2 किलोमीटर तक बाइक सवार को घसीटता
टक्कर के बाद बोलेरो चालक ने अपनी गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी, जिससे बाइक और उसके सवार युवक ने गाड़ी के साथ करीब 2 किलोमीटर तक घिसटने का सामना किया. इस दौरान बाइक सवार युवक गिर पड़ा, लेकिन गाड़ी चलाते हुए चालक ने बाइक को घसीटते हुए आगे बढ़ाया.
अस्पताल में भर्ती
घटना को एक अन्य कार सवार ने अपने मोबाइल में वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हादसे में घायल सुखवीर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद चालक फरार हो गया है और उसकी गाड़ी का नंबर पता लगाने की कोशिश की जा रही है. जैसे ही गाड़ी का नंबर मिलेगा, पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
Also Read
- Viral Video: शराब पीने से रोकना पड़ा भारी, पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को बेरहमी से पीटा, CCTV में कैद हुई मारपीट
- महिलाओं पर तालिबान सरकार की बढ़ी सख्ती, घरों की खिड़कियां खोलने पर मिलेगी खतरनाक सजा!
- Bell-Switching Game: DSP ने पूरी दुनिया को लगाया बेल-स्विचिंग का चस्का, पाकिस्तान के बाबर आजम ने अपनाया टोटका, वीडियो में देखें फिर क्या हुआ?