संभल के महादेव मंदिर, 4 तीर्थ स्थान और 19 कुंओं की जांच, जल्द सामने आएगी ASI रिपोर्ट

Sambhal ASI Survey: अर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम ने संभल जिले में श्री कार्तिक महादेव मंदिर, पांच तीर्थ स्थल और 19 कुंओं का सर्वे किया. इसमें चतुर्मुख कूप, मोक्ष कूप और भद्रक आश्रम शामिल थे. पिछले हफ्ते बास्मा शंकर मंदिर के कुंए में तीन क्षतिग्रस्त मूर्तियाँ मिली थीं. यह मंदिर 1978 से बंद था और 13 दिसंबर को खोला गया था.

Shilpa Srivastava

Sambhal ASI Survey: अर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) की चार सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को संभल जिले में सर्वे किया. इस दौरान हाल ही में खोजे गए श्री कार्तिक महादेव मंदिर, पांच तीर्थ स्थल और 19 कुंओं की जांच की गई. जिला मजिस्ट्रेट राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि, "ASI की टीम ने सुबह से सर्वे शुरू किया और यह सर्वे 3:30 बजे तक जारी रहा. इन 19 कुंओं में चतुर्मुख कूप, मोक्ष कूप, धर्म कूप और पांच तीर्थ स्थलों में भद्रक आश्रम, स्वर्गदीप और चक्रपाणी शामिल थे. पेंसिया ने बताया कि, "हमने पहले इन जगहों को माप लिया था, लेकिन ASI ने आज इसका सर्वे किया."

पिछले हफ्ते, सम्भल में बास्मा शंकर मंदिर के कुंए में तीन क्षतिग्रस्त मूर्तियां मिली थीं, जिसे 46 साल बाद खोला गया था. यह मंदिर 13 दिसंबर को फिर से खोला गया था, जब अधिकारियों ने इसे एक अतिक्रमण अभियान के दौरान ढूंढा था. इस मंदिर में भगवान हनुमान की मूर्ति और एक शिवलिंग था. बता दें कि यह मंदिर 1978 से बंद था.

खुदाई में मिली थीं मूर्तियां:

पेंसिया ने पहले बताया था कि मंदिर और कुंए की खुदाई की जा रही थी. "लगभग 10 से 12 फीट खुदाई की गई. सबसे पहले पार्वती की मूर्ति मिली, फिर गणेश और लक्ष्मी की मूर्तियां मिलीं." एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि स्थानीय SHO से जानकारी मिली थी कि मूर्तियां मिली हैं.

यह मंदिर खग्गू सराय क्षेत्र में मौजूद है, जो शाही जामा मस्जिद से सिर्फ एक किलोमीटर से भी कम दूरी पर है. बता दें कि यहां 24 नवंबर को मस्जिद के सर्वे को लेकर हिंसा हुई थी. इस हिंसा में चार लोग मारे गए थे और कई लोग घायल हो गए थे. जिला प्रशासन ने ASI से मंदिर और कुंए का कार्बन डेटिंग करवाने के लिए पत्र लिखा है, जिससे इन प्राचीन जगहों की उम्र का पता चल सके.

12 दिसंबर को, सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि धार्मिक जगहों को फिर से कब्जा करने के लिए नई याचिकाएं नहीं दायर की जाएं और पुराने मामलों पर भी कोई आदेश नहीं दिया जाए. शुक्रवार सुबह से भारी पुलिस बल मंदिर के पास तैनात किया गया था, जिससे सर्वे के दौरान किसी भी तरह की घटना न हो सके.