IPL 2025

'हिंदू आस्था का किया अपमान', अखिलेश यादव के गौशाला बनाने वालों को दुर्गंध पसंद वाले बयान पर बीजेपी का पलटवार

समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा को 'दुर्गंध' पसंद है, इसीलिए वह गौशालाएं बनवाती है, जबकि सपा को 'सुगंध' पसंद है, इसीलिए उसने परफ्यूम पार्क विकसित किए हैं.

Imran Khan claims
Pinterest

Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP ) के गौशालाओं पर ध्यान देने की तुलना अपनी पार्टी के इत्र पार्कों से की  जिसके बाद राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा को दुर्गंध पसंद है क्योंकि वह गौशालाएं बनाती है, जबकि सपा को सुगंध पसंद है, इसलिए उसने इत्र पार्क विकसित किए हैं. 

उनके इस बयान की BJP ने तीखी आलोचना की है, जिसने उन पर हिंदू मान्यताओं का अपमान करने का आरोप लगाया है. मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, 'इन लोगों (भाजपा) को दुर्गंध पसंद है, इसलिए वे गौशालाएं बना रहे हैं. हम समाजवादी हैं, हम विकास चाहते हैं और हमें सुगंध पसंद है, इसलिए हम इत्र पार्क बना रहे हैं.' क्या सरकार बैल पकड़ रही है या नहीं? उन्होंने आरोप लगाया कि वे उस पैसे को भी खा जा रहे हैं.

'गौशाला में सनातन धर्म...'

प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आगे कहा, 'श्री कृष्ण को स्वयं  गोपाल कहा जाता है - जिन्हें गायों और उनकी सुरक्षा और देखभाल के लिए प्रेम था यह शर्मनाक है कि वोट बैंक के लिए कोई कितना नीचे गिर सकता है...' अखिलेश यादव के बयान पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि परफ्यूम पार्क के निर्माण के साथ ही परफ्यूम घोटाला भी हुआ है. उन्होंने कहा, 'आप गौशाला में गंध क्यों ढूंढ रहे हैं? गौशाला में सनातन धर्म ढूंढिए.' 

India Daily