Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP ) के गौशालाओं पर ध्यान देने की तुलना अपनी पार्टी के इत्र पार्कों से की जिसके बाद राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा को दुर्गंध पसंद है क्योंकि वह गौशालाएं बनाती है, जबकि सपा को सुगंध पसंद है, इसलिए उसने इत्र पार्क विकसित किए हैं.
उनके इस बयान की BJP ने तीखी आलोचना की है, जिसने उन पर हिंदू मान्यताओं का अपमान करने का आरोप लगाया है. मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, 'इन लोगों (भाजपा) को दुर्गंध पसंद है, इसलिए वे गौशालाएं बना रहे हैं. हम समाजवादी हैं, हम विकास चाहते हैं और हमें सुगंध पसंद है, इसलिए हम इत्र पार्क बना रहे हैं.' क्या सरकार बैल पकड़ रही है या नहीं? उन्होंने आरोप लगाया कि वे उस पैसे को भी खा जा रहे हैं.
#WATCH कन्नौज: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "...ये(भाजपा) दुर्गंध पसंद करते हैं इसलिए गौशाला बना रहे हैं, हम सुगंध पसंद कर रहे थे इसलिए इत्र पार्क बना रहे थे। सरकार सांड पकड़ रही है या नहीं? उसका भी पैसा खा जा रहे हैं।" (26.03) pic.twitter.com/iTEyYd3q9h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 27, 2025
हालांकि, अखिलेश यादव का यह बयान भारतीय जनता पार्टी को पसंद नहीं आया और आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी प्रमुख ने अपनी टिप्पणी से हिंदू धर्म का अपमान किया है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक स्व-रिकॉर्ड किए गए वीडियो के साथ एक्स को बताया, ' राणा संघा के अपमान के बाद अब सपा और अखिलेश यादव हिंदू आस्था का अपमान कर रहे हैं और कह रहे हैं, गाय और गौशालाएं दुर्गंध फैलाती हैं. इसलिए हम परफ्यूम पार्क बनाते हैं.'
After insult to Rana Sangha now SP & Akhilesh Yadav insults hindu Astha & says : "Cows and cowsheds spread FOUL SMELL. That's why we make perfume parks."*
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) March 27, 2025
Shri Krishna himself is called “Gopal” - one who had divine love for cows and their protection and care..
Shameful how low… pic.twitter.com/2iSdlahPIk
प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आगे कहा, 'श्री कृष्ण को स्वयं गोपाल कहा जाता है - जिन्हें गायों और उनकी सुरक्षा और देखभाल के लिए प्रेम था यह शर्मनाक है कि वोट बैंक के लिए कोई कितना नीचे गिर सकता है...' अखिलेश यादव के बयान पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि परफ्यूम पार्क के निर्माण के साथ ही परफ्यूम घोटाला भी हुआ है. उन्होंने कहा, 'आप गौशाला में गंध क्यों ढूंढ रहे हैं? गौशाला में सनातन धर्म ढूंढिए.'