'जिन्होंने बवाल शुरू किया, उनकी तस्वीरें कब लगेंगी?' संभल हिंसा पर अखिलेश यादव ने भरी हुंकार

Sambhal: अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर यह पोस्ट किया और इसमें विष्णु जैन की तस्वीर को शेयर किया. विष्णु जैन, सुप्रीम कोर्ट के वकील हैं, जो ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा कृष्ण भूमि मामले में अदालत में केस लड़ रहे हैं...

X
Babli Rautela

Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुई हिंसा ने एक बार फिर राज्य की सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. इस मामले में सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने वकील विष्णु जैन की एक तस्वीर शेयर करते हुए सवाल किया है कि 'जिन्होंने बवाल शुरू किया, उनकी तस्वीरें कब लगेंगी?' उनका यह सवाल संभल हिंसा को लेकर उठाया गया है, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. 

अखिलेश यादव की पोस्ट से मचा बवाल

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर यह पोस्ट किया और इसमें विष्णु जैन की तस्वीर को शेयर किया. विष्णु जैन, सुप्रीम कोर्ट के वकील हैं, जो ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा कृष्ण भूमि मामले में अदालत में केस लड़ रहे हैं. अखिलेश ने यह पोस्ट उस समय किया जब संभल हिंसा से जुड़े आरोपियों की तस्वीरें सार्वजनिक स्थानों पर लगाने का फैसला लिया गया था. 

संभल हिंसा का घटनाक्रम

संभल में रविवार को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क उठी थी. इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए. पथराव के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को भी भारी नुकसान हुआ, जिसमें पुलिस वाहनों और बिजली के उपकरणों को भारी नुकसान पहुंचा. यह सर्वे एक याचिका पर कराया गया था, जिसमें यह दावा किया गया था कि मस्जिद से पहले यहां हरिहर मंदिर था. हिंसा के बाद संभल पुलिस ने कई संदिग्धों की तस्वीरें जारी की हैं और लोगों से उनकी पहचान करने में मदद मांगी है. 

25 गिरफ्तारियां और पुलिस की कार्रवाई

संभल हिंसा मामले में अब तक 25 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं और इस संबंध में सात FIR दर्ज की गई हैं. पुलिस ने स्थानीय समाजवादी पार्टी के सांसद जिया-उर-रहमान बर्क और विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल को भी नामजद किया है. इस हिंसा में 2,750 से ज्यादा अज्ञात संदिग्धों के शामिल होने का अनुमान है. मामले की मजिस्ट्रेट जांच चल रही है, और पुलिस सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान का आकलन भी कर रही है.