menu-icon
India Daily

‘अयोध्या की हार और मिल्कीपुर की जीत बराबर…’BJP की जीत पर क्या बोले अखिलेश यादव?

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर मिल्कीपुर में वोटों की लूट करने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में अयोध्या की हार की मिल्कीपुर की झूठी जीत बराबरी नहीं कर सकती है. उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने एक विधानसभा सीट जीतने के लिए पूरी ताकत लगाकर बेईमानी की.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
Courtesy: Social Media

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) पर मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में वोटों की लूट का गंभीर आरोप लगाया/ उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में अयोध्या की हार की मिल्कीपुर की झूठी जीत को बराबर नहीं किया जा सकता है/

BJP  ने की बेईमानी: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने आगरा में पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया कि भाजपा ने अपनी पूरी ताकत लगाकर मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर बेईमानी की. उन्होंने कहा, "जो लोग मिल्कीपुर में लूट कर अहंकार का प्रदर्शन कर रहे हैं, वे यह समझ लें कि अयोध्या में भाजपा की हार को कोई भी मिल्कीपुर की झूठी जीत से मिटा नहीं सकता.

मिल्कीपुर का बदला कभी नहीं लिया जा सकता

सपा प्रमुख ने यह भी कहा, "मिल्कीपुर का बदला कभी नहीं लिया जा सकता है. उनका कहना था कि अयोध्या की जनता ने लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को जिताया था और अगर भाजपा ने वोटों की लूट न की होती, तो सपा मिल्कीपुर उपचुनाव भी जीत सकती थी.

मिल्कीपुर उपचुनाव परिणाम: भाजपा की जीत

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के परिणाम 8 फरवरी को घोषित हुए, जिसमें भाजपा उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान ने सपा के अजीत प्रसाद को 61,710 मतों से हराया. अजीत प्रसाद को इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.

अयोध्या की हार और भाजपा का झटका

पिछले साल अयोध्या लोकसभा चुनाव में सपा के अवधेश प्रसाद ने भाजपा के पूर्व सांसद लल्लू सिंह को हराया था. यह भाजपा के लिए बड़ा झटका था, क्योंकि भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कुछ महीनों बाद ही भाजपा को यहां करारी हार का सामना करना पड़ा था.

BJP की बेईमानी पर अखिलेश का हमला

अखिलेश यादव ने कहा, "मिल्कीपुर में चुनाव नहीं हुआ, वहां चुनाव लूटा गया." उन्होंने भाजपा की कार्यशैली पर निशाना साधते हुए कहा, "जनता भाजपा की बेईमानी और लूट को देख रही है. लोग समझ रहे हैं कि भाजपा उनके वोट का अधिकार छीन रही है.

भविष्य में भाजपा को मिलेगा जवाब: अखिलेश यादव

सपा प्रमुख ने दावा किया कि भाजपा ने भले ही उपचुनाव में बेईमानी की हो, लेकिन 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की बुरी हार होगी. यादव ने कहा ,"जनता भाजपा की बेईमानी का जवाब देगी.

इंडिया गठबंधन पर अखिलेश यादव का बयान

अखिलेश यादव ने इंडिया गठबंधन को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा, "इंडिया गठबंधन मजबूत है और भविष्य में और मजबूत होगा. हर हार से हम सीखते हैं और यही भविष्य की दिशा है.

निर्वाचन आयोग और लोकतंत्र पर कटाक्ष

मिल्कीपुर उपचुनाव में हार के बाद अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा, "उत्तर प्रदेश में लूट हुई है. उन अधिकारियों को सम्मान मिलना चाहिए जिन्होंने चुनाव में गलत तरीके से वोट काटे और पर्ची नहीं पहुंचाई. उन्होंने निर्वाचन आयोग पर भी निशाना साधते हुए कहा, "निर्वाचन आयोग सो रहा है, कहां गया वह?"